दोनों भाइयों को मिलना चाहिए भारत रत्न... नीतीश और लालू यादव को लेकर तेज प्रताप ने कर दी ये मांग

तेज प्रताप ने कहा, "अगर लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को यह सम्मान मिलना चाहिए, तो उन्हें भी दे दीजिए, क्योंकि कहा जाता है कि मेरे पिता और नीतीश कुमार भाई जैसे थे."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

लालू के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने नीतीश और लालू दोनों को भारत रत्न देने की मांग की है. उन्होंने कहा, "लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. अगर लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को यह सम्मान मिलना चाहिए, तो उन्हें भी दे दीजिए, क्योंकि कहा जाता है कि मेरे पिता और नीतीश कुमार भाई जैसे थे. यह जनशक्ति जनता दल की मांग है."

बता दें कि JDU के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की थी. त्यागी ने ये मांग करते हुए बाकायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा था. जिस पर विवाद हो गया. लेकिन जेडीयू ने इस पर आधिकारिक तौर पर दूरी बना ली है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, 'यह त्यागी जी का निजी बयान है. पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.'

वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी नीतीश को भारत रत्न देने का समर्थन किया था. उन्होंने कहा, 'हमें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी, जो अपने फैसलों से सबको चौंकाते हैं, एक बार फिर नीतीश कुमार को भारत रत्न देकर सबको हैरान कर देंगे.'

Featured Video Of The Day
X ने Obscene Post पर मानी अपनी गलती, हजारों पोस्ट ब्लॉक, कहा-भारत के कानून का पालन करेंगे -सूत्र