बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पोस्ट करके उन्हें बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि जननेता, गरीबों की आवाज, मेरे मार्गदर्शक लालू यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, आप सिर्फ मेरे पिता ही नहीं हैं बल्कि आप एक आंदोलन हैं जो न्याय, साहस और बदलाव की प्रेरणा देते हैं. आपकी विचारधारा को आगे बढ़ाना सिर्फ मेरी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि मेरा धर्म है.
बता दें कि इससे पूर्व लालू प्रसाद यादव ने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा, जिस पर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. तलवार से केक काटने के मुद्दे पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने लालू यादव पर निशाना साधा और कहा कि तलवार-लालटेन नहीं, बिहार विकास चाहता है. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में 225 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने का भी दावा किया.
संजय जायसवाल ने राजद प्रमुख को लेकर कहा कि लालू यादव ने अपने 15 साल के कार्यकाल में बिहार को जिस तरह का शासन दिया, उससे स्पष्ट है कि वह अपना केक तलवार से ही काटेंगे, क्योंकि जिनकी जो मानसिकता होती है, वही सामने दिखती है. ये उनका स्वभाव है. जायसवाल ने कहा कि जनता न अब तलवार चाहती है और न लालटेन चाहती है. जनता प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सिर्फ और सिर्फ विकास चाहती है. संजय जायसवाल ने सीवान के राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी, जिन्होंने लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर उनकी फोटो पर माला चढ़ाई थी.
उन्होंने कहा कि राजद में जब शीर्ष नेता ही ज्ञान के मामले में कमजोर हों तो फिर उनके विधायक और कार्यकर्ताओं से क्या उम्मीद की जा सकती है. जब ऊपर समझ की कमी हो तो नीचे उसका असर साफ दिखता है, इसलिए मैं ऐसे लोगों पर कोई टिप्पणी करना भी व्यर्थ समझता हूं.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को पटना में अपना 78वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर लड्डू से बना 78 किलो का केक मंगाया गया था, जिसे लालू प्रसाद यादव एक बड़ी तलवार से काटते हुए नजर आए. तस्वीरों में लालू यादव के आवास पर परिवार के सदस्यों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे हुए थे, जिनको वहां 'लालू यादव जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए देखा गया.














