मेरे प्यारे मम्मी पापा...तेजप्रताप ने तोड़ी चुप्पी, एक्स पर पोस्ट कर जानिए क्या-क्या कहा

तेजप्रताप ने लिखा है कि पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना:

पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे तेजप्रताप यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने माता-पिता, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के लिए एक भावुक पोस्ट साझा की है.  इस पोस्ट में तेजप्रताप ने अपने मम्मी-पापा को अपनी "सारी दुनिया" बताया है.

तेजप्रताप ने लिखा, "मेरे प्यारे मम्मी पापा.... मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप है तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और." 
उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक विरासत को भी याद किया और कहा, "पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग." इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां और पिता के स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की. 

क्या तेज प्रताप ने की है 3 शादी?

तेज प्रताप यादव को लेकर जो खबर पिछले कुछ दिनों से चल रही है. उसमे यह सामने आ रहा है की तेज प्रताप यादव ने 3 शादी की है. पहली शादी ऐश्वर्या राय के साथ. इस शादी के 6 महीने के बाद ही इनका मामला कोर्ट में चला जाता है. दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में है. दूसरी शादी अनुष्का यादव के साथ, जिसको लेकर तेज प्रताप यादव ने पोस्ट में कहा कि मैं पिछले 12 साल से इस रिश्ते में हूं. इसके बाद यह पूरा बवाल सामने आया. लालू यादव ने कार्रवाई करते हुए तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से निकाल दिया. इस कार्रवाई के बाद मामला और बढ़ गया.

इधर, तीसरी शादी का भी मामला सामने आ रहा है. निशु सिन्हा के साथ. बताया जा रहा कि तेज प्रताप यादव निशु के साथ मालदीव्स गए थे. इसकी जानकारी तेज प्रताप के पूरे लालू परिवार को थी. इसके बाद ही अनुष्का यादव का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अनुष्का यादव इस यात्रा से काफी नाराज थी. अनुष्का के परिवार की तरफ से तेज प्रताप पर दवाब बनाया गया कि अनुष्का के साथ रिश्ते को सार्वजनिक करें.

ये भी पढ़ें-: तेज प्रताप की लाइफ में तीसरी लड़की की एंट्री! ऐश्वर्या और अनुष्का के बाद इस मिस्ट्री गर्ल की चर्चा क्यों?

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saurabh Bhardwaj ED Raid: AAP MLA ने ED रेड को बताया फर्जी, Sanjeev Jha बोले- तब वो मंत्री नहीं थे..
Topics mentioned in this article