उनका काम ही है मछली पकड़ना और फटफटी चलाना... राहुल गांधी पर क्यों फायर हुए तेज प्रताप?

तेज प्रताप यादव ने अपने अंदाज में कहा कि देश अंधकार में जा रहा है और राहुल गांधी मछली पकड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का काम ही मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना है. उन्‍होंंने कहा कि अगर मछली और जलेबी बनाना पसंद है तो रसोइया बन जाइए, राजनीति में क्या कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तेज प्रताप यादव ने पटना में अपने अंदाज में कहा कि देश अंधकार में जा रहा है और राहुल गांधी मछली पकड़ रहे हैं.
  • उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का काम मोटरसाइकिल चलाना और देश में प्रदूषण फैलाना है.
  • तेज प्रताप ने तेजस्‍वी पर पलटवार करते हुए कहा कि हम छोटे भाई से कहना चाहेंगे कि पार्टी से बड़ी जनता होती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मछली पकड़ने के लिए तालाब में कूद जाते हैं. कभी जलेबी बनाने लग जाते हैं. अगर उन्हें मछली पकड़ना और जलेबी बनाना इतना ज्यादा पसंद है तो वे राजनीति में क्यों आए? जाकर रसोइया बन जाते. 

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने अंदाज में कहा कि देश अंधकार में जा रहा है और राहुल गांधी मछली पकड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का काम ही मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना है.

तेज प्रताप का अपने अंदाज में राहुल गांधी पर निशाना

उन्‍होंने कहा, "राहुल गांधी का काम ही है, मोटरसाइकिल चलाना, फटफटी चलाना और पॉल्‍यूशन फैलाना. मछली ही पकड़ते रह जाएंगे, जिंदगी भर और देश चला जाएगा अंधकार में. रोजगार की बात करेंगे और रोजगार मिल ही नहीं रहा है. मछली पकड़ रहे हैं तो पकड़ने दीजिए उनको मछली. जलेबी छानने से मछली पकड़ने से वही जानेंगे, उनको रसोइया होना चाहिए था, नेतागिरी में काहे आ गए." 

तेजप्रताप ने महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर कहा कि वे उनके विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएंगे, हमें कोई रोक सकता है. राघोपुर में दो हेलीकॉप्टर उतारेंगे. 

पार्टी से बड़ी जनता... तेजस्‍वी को तेज प्रताप का जवाब 

उन्होंने तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी पलटवार किया है, जिसमें तेजस्वी ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है. जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि हम छोटे भाई से कहना चाहेंगे कि पार्टी से बड़ी जनता होती है. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है, पार्टी या परिवार कुछ भी नहीं होता है. महुआ मेरे लिए पार्टी और परिवार से कहीं ज्यादा बढ़कर है. पार्टी एक व्यवस्था है, लेकिन जनता हमारी मालिक है.

Advertisement

जनता पर भरोसा है, वे भारी मतों से जिताएंगे: तेज प्रताप

तेजप्रताप ने कहा कि मुझे मेरी जनता पर पूर्ण भरोसा है कि वे भारी मतों से मुझे जिताएंगे और विधानसभा में भेजेंगे. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी काबिलियत पर विश्वास रखता है, वही सफलता की ओर बढ़ता है. 

पीएम मोदी के साथ पटना के रोड शो में सीएम नीतीश कुमार के न दिखने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि ये उनका मामला है इसमें हम क्या बोल सकते हैं. 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: AIMIM उम्मीदवार ने Tejashwi Yadav को मंच से दी धमकी | Owaisi | RJD
Topics mentioned in this article