बिहार के भोजपुर में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हुई 25 करोड़ की लूट (Tanishq Robbery) की घटना के दो और CCTV फुटेज सामने आए हैं. 7 बदमाशों ने लूट की इस बड़ी वारदात को कैसे अंजाम दिया, ये इन सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है. शोरूम में घुसने से लेकर लूटकर फरार होने तक, पूरी घटना कैमरों में कैद हो गई. सबसे पहले 7 यंग लड़के हाथ में तमंचा और बंदूक लिए सबसे पहले ज्वेलरी शोरूम में घुसे और स्टाफ के हाथ ऊपर करवा दिए. वहीं एक बदमाश दो स्टाफ मेंबर्स को तमंचे की नोंक पर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, बाकी की तलाश की जा रही है.
बदमाशों के डर की वजह से शोरूम के स्टाफ मेंबर्स से अपने हाथ ऊपर कर लिए. जिसके बाद बदमाश शोरूम में रखी ज्वेलरी और कैश को एक-एक कर अपने साथ लाए बैगों में भरने लगे. देखते ही देखते बदमाशों ने पूरा शोरूम खाली कर दिया. वहां मौजूद स्टाफ और गार्ड्स कछ भी न कर सके.
(बिहार के तनिष्क शोरूम में लूट का सीसीटीवी)
वे सभी तमाशबीन बने इस घटना को देखते रहे. कछ बदमाश ज्वेलरी को थैलों में रख रहे थे तभी बंदूक लिए एक शख्स वहां मौजूद स्टाफ पर नजर रखे हुए था. शोरूम के खाली होते ही ये बदमाश कैश और ज्वेलरी लेकर वहां से फरार हो गए.
बदमाशों ने न सिर्फ शोरूम में मौजूद लोगों और सेल्समैन को बंदूक की नोक पर धमकाया बल्कि उन्हें एक कोने में ले जाकर खड़ा कर दिया. इसके साथ ही बदमाशों ने शोरूम के सुरक्षाकर्मी से उनके हथियार छीन लिए और उन्हें घुटनों के बल बैठा दिया.
सुरक्षाकर्मियों के हथियार तक लूट ले गए बदमाश
हालांकि, इस घटना के दौरान एक कर्मी की बहादुरी देखने को मिली. लुटेरे जब शोरूम में घुसे तो एक महिला स्टाफ ने अपनी जान जोखिम में डालकर गहनों को छिपाने की कोशिश की. हालांकि वह सफल नहीं हो सकी. बदमाशों ने सुरक्षकर्मियों पर बंदूक तान चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कुछ ही मिनटों में वहां रखे सोने-हीरे के गहने लूटकर भाग गए. यहां तक कि सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी बदमाश अपने साथ ले गए.