बिहार : कोचिंग सेंटर के बाहर बुला छात्र की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

Gopalganj Student Murder : छापर गांव में 17 वर्षीय छात्र को सरेआम गोली मारी गई है. गोली लगने से छात्र की मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोपालगंज:

बिहार के गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. कभी शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधी हमला कर दे रहे है. तो कभी छात्र को क्लास से बाहर बुलाकर दिन दहाड़े हत्या कर दी जा रही है. पुलिस के सामने अपराधियों बेखौफ है और हर बार पुलिस मूकदर्शक बनी रह जाती है. ऐसा ही ताजा मामला हथुआ थानाक्षेत्र का है. जहां मनी छापर गांव में 17 वर्षीय छात्र को सरेआम गोली मारी गई है. गोली लगने से छात्र की मौत हो गई है.

मृतक छात्र का नाम आशु आलम है. वह हथुआ के कालोपट्टी निवासी मो मुमताज का पुत्र था. मृतक के चाचा मो रियाजू आलम ने बताया कि रोज की तरह उनका भतीजा अपने गांव से करीब दो किलोमीटर दूर मनी छापर गांव में कोचिंग करने गया था. वह इंटर में साइंस का छात्र था. परिजनों ने बताया की वह कोचिंग में पढ़ रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे क्लास से बाहर बुलाया. फिर उसके सीने में नजदीक से गोली दाग दी. गोली लगने से वह फर्श पर गिर गया. जिसे स्थानीय लोगों और परिजनों के द्वारा हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

परिजनों का आरोप है कि वे दो घंटे तक अस्पताल में रहे. लेकिन किसी डॉक्टर ने उनका इलाज शुरू नहीं किया. मौके पर कोई पुलिस भी मौजूद नहीं था. बाद में परिजनों ने जब हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में हंगामा और बवाल शुरू किया तब उसके शव को गोपालगंज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि कुछ वर्षों पूर्व उनके घर की भतीजी का भी अपहरण किया गया था. तब अपहर्ताओं ने फिरौती भी मांगी थी. इस मामले में भी हो सकता है वही गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया हो.

Advertisement

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या की असली वजह क्या है. सही गोपालगंज एसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि हत्या करीब शाम को सवा चार बजे हुई है. जब वह कोचिंग गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

मुकेश कुमार की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya EXCLUSIVE: Congress नेता Alka Lamba की टिप्पणी पर अनिरुद्धाचार्य का पलटवार