पुलिस पर पथराव, वाहन में आग... गयाजी में गुस्‍साए ग्रामीणों ने काटा बवाल तो पुलिस ने की हवाई फायरिंग

गयाजी जिले के कोठी थाना क्षेत्र में पुलिस के पीछा करने के दौरान देवबली बाइक से असंतुलित होकर गिर पड़ा और पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्‍सा भड़क उठा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देवबली की पुलिस की गाड़ी के टक्‍कर मारने से मौत हो गई. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
इमामगंज (गयाजी):

बिहार के गयाजी जिले के कोठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस की गाड़ी की टक्कर से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 40 साल के मेघास्थान गांव निवासी देवबली उर्फ बाबू चौधरी के रूप में की गई है. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोठी थाना की गश्ती टीम शराब तस्करी के संदेह में एक व्यक्ति का पीछा कर रही थी. इसी दौरान देवबली बाइक पर सवार होकर ईंट भट्ठे के पास खड़ा था. पुलिस को देखकर वह भागने लगा. पुलिस को शक हुआ कि वह शराब लेकर जा रहा है. पीछा करने के दौरान देवबली बाइक से असंतुलित होकर गिर पड़ा और पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों का विरोध, पुलिस वाहन में लगाई आग

घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की गाड़ी काफी तेज गति से चल रही थी और दुर्घटना के बाद पुलिसकर्मी गाड़ी लेकर भाग निकले. इसके विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और गश्ती वाहन में आग लगा दी. साथ ही, पुलिस टीम पर पथराव किया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया है.

स्थिति नियंत्रण में करने के लिए हवाई फायरिंग

मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस टीम शराब तस्करी के संदेह में पीछा कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेने और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण विरोध कर रहे हैं और सड़क पर डटे हुए हैं. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन प्रशासन हालात को नियंत्रित करने में जुटा है.

Featured Video Of The Day
US Navy seizes Russian Oil Tanker, Atlantic Ocean में हफ्तों चला अमेरिका-रूस का 'लुका-छिपी' का खेल
Topics mentioned in this article