अमृतसर और हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन, जानें टाइमिंग

समस्तीपुर जंक्शन होकर दरभंगा-अमृतसर स्पेशल, मऊ-कोलकाता स्पेशल, गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल और अमृतसर-दरभंगा स्पेशल का परिचालन किया जाना है. इसके अलावा शाहपुर पटोरी स्टेशन होकर गोमती नगर-हावड़ा स्पेशल और वाराणसी सिटी-हावड़ा स्पेशल परिचालित होगी.

Advertisement
Read Time: 2 mins

यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा छह वन-वे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसमें समस्तीपुर जंक्शन होकर दरभंगा-अमृतसर स्पेशल, मऊ-कोलकाता स्पेशल, गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल और अमृतसर-दरभंगा स्पेशल का परिचालन किया जाना है. इसके अलावा शाहपुर पटोरी स्टेशन होकर गोमती नगर-हावड़ा स्पेशल और वाराणसी सिटी-हावड़ा स्पेशल परिचालित होगी.

समस्तीपुर जंक्शन परिचालित होने वाली ट्रेनें
ट्रेन संख्या 05561 दरभंगा अमृतसर स्पेशल 21 जून (शुक्रवार) को स्पेशल दरभंगा से रात्रि 08:20 बजे परिचालित होगी। ट्रेन समस्तीपुर, हाजीपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, दिल्ली के रास्ते रविवार को रात्रि 01:25 बजे

Advertisement

 ट्रेन संख्या 05184 गोरखपुर- कोलकाता स्पेशल 22 जून (शनिवार) को गोरखपुर से सुबह 11:15 बजे परिचालित होगी 

पटोरी होकर चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन संख्या 05182 वाराणसी सिटी-हावड़ा स्पेशल 21 जून (शुक्रवार) को यह स्पेशल वाराणसी सिटी से रात्रि 08:15 बजे खुलकर बलिया, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, झाझा के रास्ते शनिवार को संध्या 06:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 19 कोच होंगे. 

अमृतसर-दरभंगा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 05562 अमृतसर- दरभंगा स्पेशल 23 जून (रविवार) को अमृतसर से अल सुबह 04:25 बजे परिचालित होगी. ट्रेन दिल्ली, मुरादाबाद, गोरखपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर के रास्ते सोमवार को दिन के 11:00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 2 कोच होंगे.

नगर-हावड़ा स्पेशल 22 जून (शनिवार) को गोमतीनगर से संध्या 05:30 बजे परिचालित होगी. ट्रेन गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, झाझा, आसनसोल के रास्ते रविवार को दिन के 03:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 2 कोच होंगे.

Featured Video Of The Day
India Wins T20 World Cup 2024: President Droupadi Murmu ने दी Team India को जीत की बधाई