सासाराम: क्या मुर्दे भी पीते हैं शराब? कब्र के अंदर मिलीं बोतलें, पुलिस भी रह गई हैरान

सासाराम के दरिगांव थाना क्षेत्र में शराब को लेकर अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां कब्रिस्तान के कब्र से शराब बरामद हुआ है. लगभग 50 लीटर से अधिक देशी महुआ शराब को दरिगांव थाना की पुलिस ने कब्र से बरामद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सासाराम:

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद वहां शराब तस्करों की चांदी हो गई थी. मुर्दों का घर यानी कब्र भी अब सुरक्षित नहीं हैं. जब कब्र से शराब की खेप निकलने लगी तो बेचारे पुलिस वाले भी हैरान हो गए. उनके माथे पर पसीने आ गए. जी हां शराबबंदी वाले बिहार में कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब मामला रोहतास के दरीगाव थाने क्षेत्र से सामने आया है. जहां कब्रिस्तान के कब्र से शराब की खेप बरामद हुआ है.

रोहतास में कब्र के अंदर मिलीं शराब: यह अवैध शराब कदिरगंज के अलावल खान मकबरा के पास स्थित कब्रिस्तान के कब्र से बरामद हुई है. मतलब शराब माफियाओं ने अब कब्रगाह को ही अपना शराब छिपाने का ठिकाना बना दिया है. बड़ी बात यह है कि पुरानी कब्रों को शराब छिपाने की जगह बनाया जा रहा है.

सासाराम के दरिगांव थाना क्षेत्र में शराब को लेकर अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां कब्रिस्तान के कब्र से शराब बरामद हुआ है. लगभग 50 लीटर से अधिक देशी महुआ शराब को दरिगांव थाना की पुलिस ने कब्र से बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग कदिरगंज के अलावल खान मकबरा के पास स्थित कब्रिस्तान में शराब छुपा कर रखे हुए पुलिस जब मौके पर पहुंची तो धंधेबाज फरार हो गए. लेकिन छानबीन के दौरान पुराने कब्र में छिपाकर शराब की बोरी रखी हुई थी. जिसे पुलिस ने निकाल कर जब्त कर लिया.

बता दें कि 2 साल पहले भी इस इलाके में कब्रिस्तान से ही शराब बरामद हुआ था. अब फिर आज कब्र से शराब मिलने से सनसनी फैल गई है. चुकी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है तथा मामले में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात धंधेबाजों पर कार्रवाई की बात किया है. कादिरगंज के उसे कब्रिस्तान जहां से शराब मिले हैं.

Featured Video Of The Day
Weather Update: Flood पर Supreme Court में सुनवाई | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article