कट्टा दिखाकर मांग रहा था मुर्गा, लोगों ने हथियार छीन रस्सी से बांध दिया, वीडियो वायरल  

Samastipur Drunk Man Crime: मुर्गा दुकानदार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी युवक की पहचान जोरपुरा वार्ड आठ के मुकेश चौधरी के रूप में हुई है. पढ़िए अविनाश कुमार की रिपोर्ट...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Samastipur Drunk Man Crime: बिहार के समस्तीपुर में अजीब किस्म की गुंडई देखने को मिली है. होली के दिन कई लोग मुर्गे या बकरे का मीट पकाकर खाते हैं. मीट दुकानों पर होली के दिन काफी भीड़भाड़ रहती है. इसके कारण कीमतें भी ज्यादा हो जाती हैं. ऐसे में एक युवक को मुर्गा खाने का मन किया तो वो पहुंच गया मीट की दुकान पर और कट्टा सीधा दुकानदार पर तान दिया.   

इस पर दुकानदार ने चिल्लाना शुरू कर दिया. उसकी आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और ग्रामीण आ गए और उसका कट्टा छीनकर उसे बंधक बना लिया. बदमाश युवक के रस्सी से बांधकर बंधक बनाए जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, एनडीटीवी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है. घटना हलई थाना क्षेत्र के जोरपुरा की है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि होली के दिन शुक्रवार को एक बदमाश नशे की हालत में कट्टा लेकर मुर्गा दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से मुर्गा मांगने लगा. मुर्गा नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी देने लगा. दुकानदार ने विरोध कर शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़कर बंधक बना लिया और फिर उसे रस्सी से बांध दिया. हालांकि, बदमाश ने अपने अन्य साथियों को बुलाया और वो उसे छुड़ाकर मौके से फरार हो गए.

इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची हलई थाना पुलिस ने एक देसी कट्टा और गोली बरामद किया है. मुर्गा दुकानदार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी युवक की पहचान जोरपुरा वार्ड आठ के मुकेश चौधरी के रूप में हुई है. इस घटना की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News March 17: Maharashtra Politics-Aurangzeb की कब्र पर कारसेवा की धमकी | Sambhal SP Holi Dance