मिल गया कटा सिर और पकड़ा गया काटकर ले भागने वाला हत्यारा

गिरफ्तार अपराधी ने इस घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया है. एसडीपीओ ने कहा कि घटना के क्राइम सीन को रीक्रिएट किया तो गिरफ्तार अपराधी के बताये जगह नदी के किनारे गाड़ा हुआ कटा हुआ सिर, हत्या में प्रयुक्त रॉड और दबिया बरामद हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी.
सहरसा:

 बीते 13 अप्रैल को पटरघट थाना क्षेत्र के गोलमा में अपराधियों ने ठेले पर भूजा बेचने वाले निर्मल साह की गला काटकर हत्या कर दी थी और उसका सिर अपने साथ ले भागे थे. घटना के 12 दिनों बाद पुलिस को कटा हुआ सिर और उसे काटकर ले भागने वाले हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. 

एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि हत्या के बाद ही एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और जांच शुरू कर दी गई. ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर हत्यारे पवन सादा को सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और हत्यारे ने यह भी बताया कि इस घटना को अंजाम देने में उसके दो अन्य साथी भी शामिल थे. 

गिरफ्तार अपराधी ने इस घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया है. एसडीपीओ ने कहा कि घटना के क्राइम सीन को रीक्रिएट किया तो गिरफ्तार अपराधी के बताये जगह नदी के किनारे गाड़ा हुआ कटा हुआ सिर, हत्या में प्रयुक्त रॉड और दबिया बरामद हुआ. एसडीपीओ ने कहा कि हत्या में शामिल दो अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: NIA ने शुरू की जांच, जानें पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े बड़े UPDATES