रुपौली सीट पर JD(U) का जलवा, कलाधर मंडल ने RJD की बीमा भारती को 73 हजार वोटों के अंतर से हराया

बिहार विधानसभा की रुपौली सीट के नतीजे जनता दल यूनाइटेड के पक्ष में एकतरफा रहे हैं. इस सीट पर JD(U) के उम्मीदवार कलाधर मंडल ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को करारी शिकस्त देते हुए 73,572 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है. कलाधर मंडल को कुल 1,24,826 वोट मिले. वहीं, उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी की बीमा भारती को केवल 51,254 वोट ही मिल सके. रुपौली सीट पर JD(U) की यह प्रचंड जीत विपक्ष के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रूपौली विधानसभा क्षेत्र बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित है और यह पूर्णिया लोकसभा सीट का हिस्सा है
  • इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है, लेकिन बाढ़ और रोजगार की कमी बड़ी चुनौती हैं
  • बीमा भारती ने पिछले दो दशकों में इस सीट पर पांच बार जीत हासिल की है और विभिन्न दलों से जुड़े रहे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार विधानसभा की रुपौली सीट के नतीजे जनता दल यूनाइटेड के पक्ष में एकतरफा रहे हैं. इस सीट पर JD(U) के उम्मीदवार कलाधर मंडल ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को करारी शिकस्त देते हुए 73,572 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है. कलाधर मंडल को कुल 1,24,826 वोट मिले. वहीं, उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी की बीमा भारती को केवल 51,254 वोट ही मिल सके. रुपौली सीट पर JD(U) की यह प्रचंड जीत विपक्ष के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है.

बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित रुपौली विधानसभा क्षेत्र एक सामान्य श्रेणी का निर्वाचन क्षेत्र है, जो पूर्णिया लोकसभा सीट का हिस्सा है. 1951 में स्थापित यह सीट अब तक 17 चुनावों का गवाह बन चुकी है. यह क्षेत्र कोसी की उपजाऊ लेकिन बाढ़ प्रभावित जमीन पर स्थित है, जहां कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन औद्योगिक विकास और रोजगार की कमी एक बड़ी चुनौती है. रूपौली विधानसभा क्षेत्र में रुपौली और भवनिपुर सामुदायिक विकास खंडों के साथ-साथ बरहरा कोठी ब्लॉक के आठ ग्राम पंचायत शामिल हैं. यह सीट विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधित्व का लंबा इतिहास रखती है, लेकिन हाल के वर्षों में यह एक कड़े व्यक्तिगत मुकाबले का केंद्र बिंदु बन गई है.

क्या खास है

रूपौली का राजनीतिक इतिहास दो दशक से अधिक समय से दो प्रमुख चेहरों बीमा भारती और शंकर सिंह के इर्द-गिर्द घूमता रहा है. बीमा भारती ने 2000 से अब तक 5 बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें निर्दलीय, राजद और जद(यू) जैसे दलों से जीत शामिल है.

क्या मुद्दे रहे हैं?

यह इलाका कोसी क्षेत्र में आता है, जो अपनी उपजाऊ जमीन और बार-बार आने वाली बाढ़ों के लिए जाना जाता है. कोसी नदी का बहाव इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और लोगों के जीवन को सीधे तौर पर प्रभावित करता है. धान, मक्का और गेहूं यहां की मुख्य फसलें हैं, साथ ही केला और जूट की खेती भी होती है. क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है, औद्योगिक गतिविधियां सीमित होने के कारण यहां से मौसमी पलायन काफी अधिक होता है.

पिछली हार जीत

रूपौली सीट पर समय-समय पर विभिन्न दलों का कब्जा रहा है. कांग्रेस ने यहां 6 बार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने 2 बार, जद(यू) ने 3 बार और राजद ने 1 बार जीत दर्ज की है. स्वतंत्र उम्मीदवारों ने भी 3 बार सफलता पाई है, जबकि लोजपा और समाजवादी पार्टी ने एक-एक बार इस सीट पर कब्जा किया है.

2020 विधानसभा चुनाव में जद(यू) के सिंबल पर चुनाव लड़ते हुए बीमा भारती 19,330 वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी. हाल ही में हुए उपचुनाव ने इस सीट पर एक बड़ा राजनीतिक मोड़ ला दिया है. जद(यू) से अलग होकर चुनाव लड़ने के कारण बीमा भारती की राजनीतिक जमीन खिसक गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लोजपा से हटकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े शंकर सिंह ने जीत हासिल की.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Putin India Visit:राष्ट्रपति भवन में President Droupadi Murmu से मिलेंगे पुतिन, देखें तैयारी|PM Modi
Topics mentioned in this article