RJD के कार्यकारी अध्‍यक्ष बने तेजस्‍वी यादव, राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला

राष्‍ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्‍वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाया गया. पार्टी की भविष्य की रणनीति और संगठन के फैसलों को लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार चुनाव में RJD को मिली करारी हार के बाद अब पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज पटना में हो रही है.
  • इस बैठक में तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर चर्चा होने की संभावना है और कई नेताओं ने उनका समर्थन किया है.
  • लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के विवादित ट्वीट पर पार्टी ने फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

तेजस्‍वी यादव आरजेडी के कार्यकारी अध्‍यक्ष बन गए हैं. आज आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पटना में आयोजित अहम बैठक में यह फैसला किया गया. लालू यादव ने तेजस्वी को आरजेडी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. इस बैठक में लालू प्रसाद यादव के साथ ही उनकी पत्‍नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं. पार्टी की भविष्य की रणनीति और संगठन के फैसलों को लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही थी. 

बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी के कई नेताओं ने तेजस्वी के नेतृत्व को खुलकर समर्थन दिया है. बैठक से पहले आरजेडी नेता शक्ति यादव ने साफ कहा कि, “तेजस्वी हमारे नेता हैं और उनके नेतृत्व में ही हमने चुनाव लड़ा है.”

ये भी पढ़ें: RJD की कमान घुसपैठियों के हाथ में... पार्टी की बदहाली पर रोहिणी आचार्य ने फिर उठाए सवाल

लालू के पैर छूकर लिया आशीर्वाद 

आरजेडी का कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाए जाने के बाद तेजस्‍वी यादव ने अपने पिता और पार्टी के अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान पार्टी के कई वरिष्‍ठ नेता मौजूद थे. 

इसके साथ ही आरजेडी के आधिकारिक हैंडल से इस ऐलान के बाद एक एक्‍स पोस्‍ट किया गया है, जिसमें तेजस्‍वी को कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाए जाने को नए युग की शुरुआत बताया गया है. 

ये भी पढ़ें: पवन सिंह की एंट्री? RJD का प्लान, कुशवाहा का क्या होगा... बिहार की 5 राज्यसभा सीटों पर किसकी खुलेगी किस्मत

Advertisement

रोहिणी आचार्य के विवादित ट्वीट पर चुप्‍पी

इसी बीच, सभी की नजरें लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के विवादित ट्वीट पर भी थीं, लेकिन आरजेडी ने इस पर औपचारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. पार्टी ने इसे परिवार का निजी मामला बताते हुए चुप्पी साध ली है. 

कार्यकारिणी की बैठक में देशभर से आरजेडी के सदस्य शामिल हुए और सभी की निगाहें लालू यादव के निर्णयों पर थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla को मिलेगा Ashoka Chakra, ISS जाने वाले पहले भारतीय | BREAKING NEWS | ISRO | NASA