बिहार: गोपालगंज के थावे में आरजेडी नेता ने टोल प्लाजा संवेदक के साथ मारपीट की

थावे में स्थित टोल प्लाजा पर आरजेडी नेता रंजीत यादव और उसके गुर्गों ने मारपीट का अंजाम दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार के गोपालगंज के थावे में स्थित टोल प्लाजा पर संवेदक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरजेडी नेता रंजीत यादव और उसके गुर्गों ने मारपीट का अंजाम दिया है. टोल प्लाजा संचालक दिलीप सिंह के द्वारा उच्चक्कागांव थाना में आवेदन देकर पूरे मामले पर जांच कर आरजेडी नेता और उनके गुर्गे पर करवाई करने की मांग की है.

टोल प्लाजा संचालक का कहना है कि पिछले एक माह से राजद नेता अपने नाम पर दबंगई के आधार पर वाहनों को बिना टैक्स दिए पास करा रहे थे. 30 अगस्त की रात्रि में एक पिकअप वाहन आई और बोला गया कि डीएसपी की गाड़ी है. लेकिन ड्राइवर ने बताया कि राजद नेता रंजित यादव की गाड़ी है. वाहन को जाने से रोका गया. उसके बाद वे स्वयं स्कार्पियो से अपने कुछ गुर्गे के साथ पहुंच गए. आते ही गाली गलौज करते हुए पिटाई कर दी.

थावे टोल प्लाजा संचालक दिलीप सिंह ने कहा कि राजद नेता रंजित यादव अपनी दबंगता से पिछले एक माह से गाड़ी पास करवा रहे है. उसने पहले फोन पर गाली दिया. उसके बाद मौके पर अपने गुर्गे के साथ आ गया और मेरे साथ मारपीट की.

ये भी पढ़ें:- 
रात में लड़कियों ने बुलेट सवार को नीचे उतारा, फिर खूब बरसाए थप्पड़, वायरल हो गया VIDEO