महिलाओं से संवाद, PM-CM पर वार... राहुल गांधी ने बिहार को कहा 'क्राइम कैपिटल' तो BJP ने ऐसे किया पटलवार

राहुल गांधी का यह दौरा बिहार में कांग्रेस की राजनीतिक पकड़ मजबूत करने और आगामी चुनावों के मद्देनजर विपक्षी गठजोड़ को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
राजगीर:

बिहार दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में आकर पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर सहमति जताई. वहीं, अब राहुल गांधी के बयानों पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

संघर्षविराम पर राहुल ने फिर खड़े किए सवाल

राजगीर में आयोजित 'संविधान संवाद' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने 11 बार सार्वजनिक रूप से दावा किया है कि उन्होंने पीएम मोदी से संघर्षविराम करवाया. पीएम मोदी ने एक बार भी इस दावे का खंडन नहीं किया. अगर ट्रंप झूठ बोल रहे थे, तो पीएम मोदी ने उन्हें झूठा क्यों नहीं कहा? क्योंकि ट्रंप सच बोल रहे हैं.

जाति जनगणना पर क्या बोले राहुल गांधी

अपने बिहार दौरे पर पीएम मोदी पर सीधे अटैक करते दिखे राहुल गांधी, राहुल गांधी ने जाति जनगणना के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया और कहा कि सरकार ने यह निर्णय उनके दबाव में लिया है. लेकिन उन्होंने प्रस्तावित जाति जनगणना को 'नकली' करार दिया. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है, तो बिहार से जाति जनगणना की शुरुआत की जाएगी.

राहुल गांधी का यह दौरा बिहार में कांग्रेस की राजनीतिक पकड़ मजबूत करने और आगामी चुनावों के मद्देनजर विपक्षी गठजोड़ को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

बिहार को बताया ‘क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गढ़ नालंदा से राहुल गांधी ने कहा, “बिहार, जो कभी सत्य, न्याय और अहिंसा की धरती था, आज ‘क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया' बनता जा रहा है।” उन्होंने कहा कि बिहार में अब आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों जिम्मेदार हैं।

नीतीश कुमार की सरकार आंदोलन की चेतावनी
राहुल गांधी ने बिहार की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए राज्य को “अपराध और बेरोजगारी का गढ़” बताया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को चेतावनी दी कि यदि जनहित के मुद्दों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

Advertisement

राहुल गांधी के बयान पर क्या बोलीं उमा भारती

राहुल गांधी के इन बयानों पर बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उमा भारती ने राहुल गांधी के 'सरेंडर' शब्द के उपयोग को भ्रामक और गलत बताया, यह कहते हुए कि भारतीय सेना ने कभी पाकिस्तान के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया है. उन्होंने गांधी की अंग्रेजी समझ पर भी सवाल उठाया, यह इंगित करते हुए कि 'सरेंडर और सीजफायर' के बीच महत्वपूर्ण अंतर है.

कांग्रेस ने देश को लूटा : सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को बिहार के विकास पर बात कर हिम्मत नहीं हैं. कांग्रेस ने देश को और लालू प्रसाद ने बिहार को लूटा, अपराध को संरक्षण दिया. सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का इतना विकास कर दिया है कि इस मुद्दे पर राहुल गांधी और लालू प्रसाद को बात करने की हिम्मत नहीं है. वे केवल परसेपशन बनाने के लिए अपराध का मुद्दा उठा रहे हैं. राहुल गांधी और लालू प्रसाद में कोई फर्क नहीं है. एक ने सत्ता मिलने पर देश को लूटा, तो दूसरे ने बिहार को लूटा.

Advertisement

'क्राइम कैपिटल' वाले बयान पर बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा
उप मुख्यमंत्री चौधरी ने बिहार को 'क्राइम कैपिटल' बताने वाले राहुल गांधी के बयान पर कड़ी आपत्ति करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई, इसलिए यहां किसी को बख्शा नहीं जाता. कार्रवाई तुरंत होती है और अपराधी को जेल जाना पड़ता है. राहुल गांधी के बयान को कोई गंभीरता से नहीं लेता.

दशरथ मांझी के परिवार से मिले राहुल गांधी
राहुल गांधी की बिहार यात्रा के दौरान उन्होंने गया जिले के दशरथ नगर गांव में 'माउंटेन मैन' के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी के परिवार से भी मुलाकात की. यह कदम कांग्रेस पार्टी की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वे स्थानीय प्रतीकों और हाशिए पर रहने वाले समुदायों के साथ जुड़ाव बढ़ाकर राज्य में अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करना चाहते है. इसके साथ ही बिहार के दलित वोट बैंक को अपने साथ साधना चाहती हैं कांग्रेस.

Advertisement

राहुल गांधी की बिहार यात्रा और उनके बयानों ने राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है और आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच प्रतिस्पर्धा और भी तेज हो गई है.

Featured Video Of The Day
Axis My India EXIT POLL: Nitish लौट पाएंगे या Tejashwi रंग जमाएंगे? Election Results | Rahul Kanwal