बिहार की पूर्व मंत्री बीमा भारती को फोन कर जान से मारने की धमकी, मांगी रंगदारी

बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और राजद नेत्री बीमा भारती से रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार सरकार की पूर्व मंत्री बीमा भारती.

बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और राजद नेत्री बीमा भारती से रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को राजद नेत्री को फोन पर रंगदारी मांगी गई और उसे जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले में पूर्व मंत्री द्वारा पटना के फुलवारीशरीफ थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.

पति-बेटा जेल में, घर में घुकर मार देंगे

बीमा भारती के अनुसार, उनके मोबाइल पर मोबाइल नं 8709124745 से फ़ोन आया. लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया. तब उनके भाई के नंबर पर फ़ोन कर धमकी दी गई. फ़ोन करने वाला कह रहा था कि उसका पति और बेटा जेल में है, घर में घुसकर मार देंगे.

सास-ससुर की पहले हो चुकी है हत्या

बीमा भारती ने दिए पुलिस शिकायत में कहा कि फोन करने वाला पैसे की भी बात कर रहा था. बीमा भारती ने कहा कि उसके बेटे की हत्या 2018 में हो चुकी है, उससे पहले सास-ससुर की हत्या हुई, वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. पुलिस विधायक से मिली शिकायत के आधार पर जांच कर रही है. 
 

Featured Video Of The Day
BMC Elections 2026 Exit Poll: BMC चुनाव में BJP की बल्ले-बल्ले! | Bharat Ki Baat Batata Hoon