बिहार के मुजफ्फरपुर में अंधाधुंध फायरिंग, प्रॉपर्टी डीलर और बॉडीगार्ड की मौके पर मौत

जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के बड़े प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष साही के घर में घुसकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. इस घटना के पीछे जमीन विवाद का ही कारण माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बदमाशों ने कारोबारी के घर में घुसकर वहां मौजूद पांच लोगों पर एक-एक कर गोलियां दाग दी.
मुजफ्फरपुर, बिहार:

मुजफ्फरपुर के बड़े प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की बॉडीगार्ड समेत हत्या कर दी गई है. रात करीब नौ बजे चार की संख्या में आए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, उस समय आशुतोष शाही अपने वकील डॉलर के घर पर किसी मामले पर बातचीत कर रहे थे. इस घटना के पीछे जमीन विवाद का ही कारण माना जा रहा है.

बताया जाता है कि बदमाशों ने कारोबारी के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बदमाशों ने वहां मौजूद पांच लोगों पर एक-एक कर गोलियां दाग दी. अचानक हुई फायरिंग से प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही के बॉडीगार्ड संभल नहीं पाए. इस दौरान आशुतोष शाही की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इसके साथ ही हमलावरों ने दोनों बॉडीगार्ड को भी गोली मार दी. जिससे दोनों बॉडीगार्ड बुरी तरह घायल हो गए. जब दोनों बॉडीगार्ड को अस्पताल ले जाया गया तो उसमें से एक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया और एक बॉडीगार्ड की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, वकील समेत दो अन्य लोग निजी अस्पताल में भर्ती हैं.

आपको बता दें कि पूर्व महापौर समीर कुमार की मौत के मामले में आशुतोष शाही आरोपित थे. इनकी भी हत्या वहीं की गई है, जहां समीर कुमार की हुई थी. मारवाड़ी हाई स्कूल के नजदीक यह घटना हुई. आशुतोष शाही जमीन के कारोबार से जुड़े थे.

उन्‍होंने पिछले विधानसभा चुनाव में नामांकन भी किया था. लेकिन नामांकन अवैध होने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ पाए थे. पिछले साल कारोबारी को मंटू शर्मा ने जान से मरने की धमकी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मुंबई से मंटू शर्मा को गिरफ्तार किया था.

Featured Video Of The Day
NDTV Exclusive on Pahalgam Attack: जंगल में छुपकर आतंकियों ने कैसे दिया हमले को अंजाम ?
Topics mentioned in this article