बिहार की सभी सीटों पर अकेले लड़ेंगे चुनाव- प्रशांत किशोर ने कर दिया ऐलान

इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. इसी बीच अपनी राजनीतिक भूमि तलाश रहे पूर्व राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर अपनी जनसुराज पार्टी को लेकर मैदान में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नालंदा :

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जनसुराज पार्टी ने अभी से ही अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जिला स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए बैठकें की जा रही हैं. इस बीच, पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि वह सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. रविवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारी पार्टी का किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं होगा. हालांकि, हम उन्हीं लोगों के साथ गठबंधन कर सकते हैं, जो बिहार में परिवर्तन चाहते हैं.

नीतीश कुमार के गांव से शुरू करेंगे नया अभियान

राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान के बारे में प्रशांत किशोर ने कहा कि तीन साल में नालंदा नहीं आया था. यहां एक छोटी बैठक कर इसकी शुरुआत कर रहा हूं. मैंने घोषणा की है कि 11 मई से हम तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे. जन सुराज के कार्यकर्ता तीन मुद्दों को लेकर घर-घर जाएंगे, पहला, जाति आधारित जनगणना के बाद, क्या 94 लाख परिवारों से वादा किए गए दो लाख रुपये मिले, दूसरा, क्या महादलित और दलित परिवारों को तीन डिसमिल जमीन मिली जो उन्हें मिलनी थी और तीसरा, क्या भूमि सर्वेक्षण में भूमि अभिलेखों का डिजिटलीकरण पूरा हुआ. इस कड़ी में मैं खुद 11 मई को नीतीश कुमार के गांव कल्याण बीघा से अभियान शुरू करूंगा. मैं सीएम के गांव जाऊंगा और इन तीन मुद्दों पर घर-घर जाकर लोगों की राय लेंगे. लोगों का हस्ताक्षर भी लेंगे.

मुश्किल में पीके

बता दें कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर इन दिनों 'जन सुराज उद्घोष यात्रा' के तहत बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. 26 अप्रैल को उन्होंने बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद मंत्री उन पर मानहानि का मामला दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने मंत्री अशोक चौधरी पर टिकट खरीदकर बेटी को सांसद बनाने का आरोप लगाया था. इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि जन सुराज के प्रशांत किशोर ने जो कहा है, उसके लिए उनके खिलाफ मानहानि का केस करेंगे और लड़ेंगे. उन्होंने कहा, "हम दलित परिवार से आते हैं, हम तलवार लेकर तो लड़ नहीं सकते. हमारे पास जो भी सामान्य नागरिकों के संसाधन हैं, हम उन्हीं का प्रयोग करेंगे और हमें लगता है कि न्याय मिलेगा."

Featured Video Of The Day
UP Voter List Controversy: CM Yogi की SIR पर बैठक, 2027 Elections पर नजर! | Breaking News
Topics mentioned in this article