राहुल गांधी के समर्थन में उतरे प्रशांत किशोर, कहा- चुनाव आयोग को देना चाहिए जवाब

महाराष्ट्र चुनाव में फिक्सिंग वाले राहुल गांधी के आरोपों पर प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रशांत किशोर और राहुल गांधी.

महाराष्ट्र चुनाव में फिक्सिंग के राहुल गांधी के दावे पर चुनावी विश्लेषक प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी के आरोपों पर प्रशांत किशोर कांग्रेस नेता के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाने के बाद बिहार में बयानबाजियों का दौर जारी है. इस बीच, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इस पर कहा कि राहुल गांधी के इस बयान पर चुनाव आयोग को स्पष्टीकरण देना चाहिए.

दरअसल, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर रविवार को 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत खगड़िया और बेगूसराय के एक दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने सबसे पहले बेगूसराय के सिद्धपीठ बड़ी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की और बिहार के बेहतर भविष्य की कामना की.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस देश की मुख्य विपक्षी पार्टी है और राहुल गांधी देश में विपक्ष के नेता हैं. अगर उन्होंने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर लिखित रूप से सवाल उठाए हैं तो विपक्ष के नेता के सवालों का जवाब देना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है.

प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता और शुचिता पर कोई सवाल न उठे, यह सुनिश्चित करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है, इसलिए उन्हें अपना स्पष्टीकरण पेश करना चाहिए. 

प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार की स्थिति बदले, बच्चों के लिए शिक्षा हो, रोजगार हो, आने वाले समय में गरीबी, अशिक्षा और भ्रष्टाचार का अंत हो, बिहार देश के अग्रणी और विकसित राज्यों में शामिल हो, यही मेरी कामना है. बिहार में बच्चों की पढ़ाई और युवाओं को रोजगार हो, यही कामना हमने मां से की है.

इससे पहले राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नवंबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग जैसी धांधली का आरोप लगाया. राहुल गांधी के इस आरोप के बाद देश में राजनीति तेज हो गई है. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के दावों को चुनाव आयोग ने निराधार बताया है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Pakistan Match | Nepal Protest | PM Modi Manipur Visit | Syed Suhail