बिहार : CM नीतीश के जाते ही बक्सर में फूल-गमले लूटने की मची होड़, देखते रह गए अधिकारी

Pragati Yatra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सर्किट हाउस से बाहर निकलते ही उनके स्वागत के लिए रखे गए फूलों के गमलों पर लोग टूट पड़े. बुजुर्ग, बच्चे, पुरुष और महिलाएं सभी गमले उठाकर भागने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बक्सर:

बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना घटी. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जिला अतिथि गृह के बाहर लगाए गए सैकड़ों फूलों के गमले स्थानीय लोगों ने चंद सेकंड में लूट लिए. यह दृश्य इतना तेजी से घटा कि सरकारी कर्मी और अन्य लोग कुछ समझ पाते, इसके पहले ही लोगों ने सभी गमलों को गायब कर दिया. हालांकि, मीडिया कर्मियों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर को 400 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात मिली है. इन योजनाओं में सिमरी प्रखंड के दर्जनों गांवों में आर्सेनिक की समस्या से जूझ रहे 37 हजार परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए परियोजना शामिल है. इसके अलावा, बक्सर सदर प्रखंड के ऐतिहासिक रामरेखा घाट पर भी कई योजनाओं की घोषणा की गई है.

गमला लूटने की मची होड़
वीडियो में दिख रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सर्किट हाउस से बाहर निकलते ही उनके स्वागत के लिए रखे गए फूलों के गमलों पर लोग टूट पड़े. बुजुर्ग, बच्चे, पुरुष और महिलाएं सभी गमले उठाकर भागने लगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केशोपुर बहुग्रामी जलापूर्ति प्लांट का उद्घाटन किया और मनरेगा योजना के तहत बनी नक्षत्र वाटिका का निरीक्षण किया. इसके अलावा, उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी दौरा किया. 

Featured Video Of The Day
Top News Today: Rainfall | Flash Floods | Chhangur Exposed | Bihar Crime News | Sharda University