Bihar Bank Loot: उम्र 17-18 साल, काम डेढ़ मिनट में बैंक से लाखों की लूट, वारदात CCTV में कैद

17-18 साल के 2 बदमाश हथियार के साथ बैंक में दाखिल हुए. फिर वहां मौजूद लोगों को गन प्वाइंट पर लेते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने महिला ग्राहक से बदतमीजी भी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बैंक लूट की वारदात को अंजाम देते बदमाश.

Bihar Bank Loot: बिहार में बेखौफ बदमाशों का आतंक फिर देखने को मिला है. बुधवार को वैशाली में दो बदमाशों ने मिनटों में बैंक से लाखों की लूट कर ली. लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश मात्र 17-18 साल के होंगे. बैंक लूट की यह पूरी वारदात बिहार के वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के गोडीया पुल के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मिनी ब्रांच में हुई. बैंक लूट की सूचना पर पुलिस अब छानबीन में जुटी है. 

मिली जानकारी के अनुसार 17-18 साल के 2 बदमाश ने हथियार के साथ बैंक में दाखिल हुए. फिर वहां मौजूद लोगों को गन प्वाइंट पर लेते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने बैंक में मौजूद महिला ग्राहक से बदतमीजी भी की. 

लूट के दौरान महिला ग्राहक से धक्का-मुक्की भी की

दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर गए थे. दोनों के पास हथियार भी था. बैंक के कैश काउंटर पर महज डेढ़ मिनट में इन बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए से अधिक की लूट कर डाली. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अपराधी हथियार लहराते हुए बैंक में दाखिल हुए. इन लोगों ने ग्राहकों से बदसलूकी भी की, महिला ग्राहक के साथ धक्का-मुक्की भी किया. 

Advertisement

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों को तलाश रही पुलिस

इसी दौरान दूसरा अपराधी लूट की घटना को अंजाम दे रहा था. बैंक लूटने के बाद अपराधी बैंक संचालक और ग्राहक को बैंक के अंदर ही दरवाजा बंद कर मौके से फरार हो गया हैं. अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपराधियों की तस्वीर सभी ग्रुप में भेजी गई है जो लोग अपराधी को पहचान कर स्थानीय थाना को बताएं.

यह भी पढ़ें - Patna Encounter: 5 थानों की पुलिस, STF कमांडो का घेरा... पटना में ढाई घंटे धायं-धायं की पूरी इनसाइड स्टोरी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Congress के घर में मचा घमासान कैसे बना उसकी हार का सबक और कैसे उसे BJP ने बनाई अपनी जीत की सीढ़ी?
Topics mentioned in this article