किसी ने बजाया शंख तो कोई दीया जलाए खड़ा रहा... बिहार में PM मोदी के रोड-शो की तस्वीरों से समझें संकेत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार रोड शो की कई तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में लोगों का गजब का उत्साह देखने को मिला है. इस रोड शो के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की गूंज भी देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PM Modi Road Show Patna: पटना में पीएम मोदी का रोड शो.
पटना:

PM Modi Bihar Roadshow: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में लोगों का गजब का उत्साह देखने को मिला. पीएम मोदी का जिस-जिस रास्ते से होकर गुजरे, वहां दोनों तरफ लोगों की लंबी कतार लगी रही. जो 'पीएम मोदी जिंदाबाद' और 'मोदी-मोदी' के नारे लगाते नजर आए. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान कोई शंख बजाता नजर आया तो कोई डमरू, किसी ने दीया जलाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. लोग अपने-अपने घरों की छत और बालकनी में खड़े नजर आए. इस दौरान पीएम मोदी भी लोगों को नमस्कार करते और हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आए. 

मालूम हो कि बंगाल से बिहार पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. एयरपोर्ट परिसर से ही पीएम ने रोड शो की शुरुआत की. उनका रोड शो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश कार्यालय तक होगा. यह रोड शो करीब 5 किलोमीटर लंबा है.  

रोड शो के बाद पीएम मोदी पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे. इसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. 

प्रधानमंत्री का रात्रि विश्राम पटना स्थित राजभवन में होगा. कल यानी शुक्रवार को पीएम मोदी के रोहतास जिले के बिक्रमगंज जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. 

इस दौरान पीएम लगभग 50 हजार करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. बिक्रमगंज से वे दोबारा पटना लौटेंगे और कल दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान पटना में जिस तरह का उत्साह देखा गया, इससे आगे का संकेत भी मिलता है. मालूम हो कि बिहार में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होना है. सभी राजनीतिक दलें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. इस समय बिहार में जदयू, भाजपा, लोजपा, हम के गठबंधन की सरकार है. 

Advertisement

नीतीश कुमार इस सरकार के मुखिया हैं. राज्य में नीतीश तो केंद्र में मोदी के नेतृत्व के बीच एनडीए बिहार चुनाव में अपना दबदबा बनाए रखने की कवायद में जुटी है. बिहार में मोदी की सभा में उमड़ी भीड़ और रोड-शो का नजारा चुनाव पूर्व एनडीए की लोकप्रियता को दिखा रहा है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gen-Z vs Millennium: Bihar Election 2025 में किसे चुनेंगे छात्र? NIT Patna से NDTV की Ground Report