फायरिंग केस में अनंत सिंह को बड़ी राहत, पटना हाईकोर्ट ने दी जमानत

सोनू-मोनू के घर पर हुई गोलीबारी मामले में लंबे समय से जेल में बंद अनंत सिंह को आज पटना हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और चर्चित बाहुबली नेता अनंत सिंह को पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सोनू-मोनू के घर पर हुई गोलीबारी मामले में लंबे समय से जेल में बंद अनंत सिंह को आज पटना हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है. यह फैसला उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर लेकर आया है. अनंत सिंह को इस मामले में पटना के बेउर जेल में रखा गया था.

कोर्ट ने जमानत देते हुए क्या कहा

उन पर आरोप था कि उन्होंने सोनू और मोनू नामक युवकों के घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले की गूंज बिहार की राजनीति में भी सुनाई दी थी, क्योंकि अनंत सिंह राज्य के सबसे चर्चित और विवादास्पद नेताओं में से एक माने जाते हैं. पटना हाई कोर्ट ने आज अपने फैसले में कहा कि मौजूदा साक्ष्यों और केस डायरी की समीक्षा के बाद यह पाया गया कि आरोपी को जमानत दी जा सकती है.

कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है, जिसमें नियमित न्यायिक प्रक्रिया में उपस्थित रहना और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में शामिल न होने की शर्त शामिल है।

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloud Burst: ऊपर से आता सैलाब, बदहवास भागते लोग... सबसे खौफनाक 28 सेकेंड
Topics mentioned in this article