बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग, पटना में सड़क पर उतरे सैकड़ों छात्र

पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार से मांग की है कि वह डोमिसाइल नीति को लागू करे. छात्रों का कहना है कि सरकारी नौकरी में स्थानीय युवाओं को ही मौका मिलना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, डोमिसाइल की मांग को लेकर सड़क पर छात्र
पटना:

नीतीश सरकार से डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर पटना में छात्रों ने एक बड़ा आंदोलन किया. इस आंदोलन में हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया और सरकार से मांग की कि वो इस नई नीति को बगैर समय गंवाए लागू करे. इस आंदोलन को छात्र नेता दिलीप संचालित कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों ने सीएम नीतीश कुमार से उनकी मांग पर विचार करने की बात भी कही है.  

क्या है छात्रों की मांग

इस आंदोलन को लेकर छात्रों की मांग बड़ी साफ सी है. उनका कहना है कि बिहार की नौकरियों पर बिहारियों का हक है. ऐसे में इस नीति के लागू होने से उनकी नौकरी किसी और को नहीं मिलेगी. छात्रों की मांग है कि सरकारी नौकरियों में 90 फीसदी और प्राथमिक शिक्षा में 100 फीसदी डोमिसाइल नीति लागू होग.

छात्रों की मांग है कि सरकार बिहार से युवाओं के पलायन को रोकने के लिए कुछ करे. छात्रों ने अपने प्रदर्शन के दौरान पड़ोसी राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें ये भी देखना चाहिए कि किस तरह से झारखंड और उत्तराखंड में डोमिसाइल नीति के लागू होने का फायदा वहां के युवाओं बेहतर तरीके से मिल रहा है. 

चुनाव से पहले सड़कों पर छात्र, क्या करेगी सरकार

बिहार में कुछ महीने बाद होने वाले चुनाव से पहले छात्रों का यह प्रदर्शन नीतीश सरकार की चिंता बढ़ाने वाली है. ये मुद्दा अब सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पर ट्रेंड कर रहा है. डोमिसाइल नीति पर कई छात्रों ने सरकार से एक स्पष्ट नीति बनाने की मांग की है. छात्रों का यह आंदोलन सूबे में सियासी पारे को और बढ़ा सकती है. 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloudburst BREAKING: उत्तरकाशी के बाद जम्मू कश्मीर में फटा बादल | Weather | Top News
Topics mentioned in this article