Patna Election Final Results: NDA ने 5 साल में पटना 'पलट' दिया! 14 सीटों में से केवल 3 पर महागठंबधन की जीत

Patna Vidhansbha Chunav Final Results: 2020 में इन 14 सीटों में से 9 पर महागठबंधन को जीत मिली थी जबकि 5 पर एनडीए ने बाजी मारी थी. लेकिन इस बार के चुनाव में पटना को एनडीए ने अपना गढ़ बना लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Patna Vidhansbha Chunav Results Live: कौन बनेगा पटना का 'साहेब'
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव में पटना की 14 सीटों में से NDA ने 11 सीटें जीतीं, जबकि महागठबंधन को केवल 3 सीटें मिलीं
  • दानापुर सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव ने लगभग तीस हजार वोटों से आरजेडी के केरीतलाल यादव को हराया
  • मोकामा से जेडीयू के अनंत सिंह ने लगभग तीस हजार वोटों से आरजेडी की वीणा देवी को परास्त किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Patna Election Final Results: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की सुनामी आई और विपक्ष में खड़ी महागठबंधन उसमें पूरी तरह बह गई. शुरुआती रुझानों से फाइनल नतीजों तक, महागठबंधन के सामने एनडीए की तूती बोली. खास नजर राजधानी पटना की 14 सीटों पर थी. 2020 में इन 14 सीटों में से 9 पर महागठबंधन को जीत मिली थी जबकि 5 पर एनडीए ने बाजी मारी थी. लेकिन इस बार के चुनाव में पटना को एनडीए ने अपना गढ़ बना लिया. पटना की 14 सीटों में से 11 पर एनडीए ने जीत हासिल की है जबकि महागठबंधन के खाते में केवल 3 सीटें ही आ सकीं. 

ये 14 सीटें हैं-  दानापुर, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा,  बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम. 

  • दानापुर में दिग्गज नेता और बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने प्रचंड जीत हासिल कर ली है. रामकृपाल ने लगभग 30 हजार वोटों से चुनाव जीत लिया है. दूसरे नंबर पर आरजेडी के रीतलाल यादव रहीं. 
  • मोकामा से जेडीयू के बाहुबली उम्मीदवार अनंत सिंह लगभग 30 हजार वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने आरजेडी की वीणा देवी को मात दी है.
  • बाढ़ सीट से बीजेपी के सियाराम सिंह 25 हजार वोटों से जीत गए. उन्होंने आरेजडी के कर्णवीर सिंह यादव को हराया है.
  • बख्तियारपुर में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. आखिर में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार अरुण कुमार केवल 981 वोटों से जीत गए. उन्होंने आरजेडी के अनिरुद्ध कुमार को हराया है.
  • दीघा में भी एनडीए को जीत मिली है. बीजेपी के संजीव चौरसिया लगभग 60 हजार वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन की दिव्या गौतम को हराया है.
  • बांकिपुर में भी बीजेपी को जीत मिली है. इस सीट पर बीजेपी के नितिन नबीन ने लगभग 52 हजार वोटों से जीत हासिल की है. दूसरे नंबर पर आरजेडी की रेखा कुमारी रहीं.
  • कुम्हरार में भी बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. यहां से बीजेपी के संजय कुमार लगभग 48 हजार वोटों से जीते हैं. कांग्रेस के इंद्रदीप कुमार दूसरे नंबर पर रहें.
  • पटना साहिब में भी बीजेपी की तूती बोली. यहां से पार्टी के उम्मीदवार रत्नेश कुमार ने लगभग 40 हजार वोटों के जीत हासिल की है. कांग्रेस के शशांत शेखर दूसरे नंबर पर रहें.
  • फतुहा में आरजेडी को जीत मिली है. यहां पार्टी के उम्मीदवार रामानंद यादव ने 8 हजार वोटों से जीत हासिल की. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार रुखा कुमारी दूसरे नंबर पर रहीं.
  • मनेर में भी आरजेडी को जीत मिली. पार्टी उम्मीदवार भाई विरेंद्र 20 हजार वोटों से जीते हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जितेंद्र यादव दूसरे नंबर पर रहें.
  • फुलवारी में जेडीयू के श्याम रजक को जीत मिली है. उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के गोपाल रविदास को हराया है.
  • मसौढ़ी में भी जेडीयू ने बाजी मारी है. जेडीयू के अरुण मांझी लगभग 8 हजार वोटों से जीते हैं. आरजेडी की रेखा देवी दूसरे नंबर पर रहीं.
  • पालिगंज में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के संदीप सौरव ने बाजी मारी है. उन्होंने लगभग 7 हजार वोटों से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुनील कुमार को हराया है.
  • बिक्रम में बीजेपी को जीत मिली. यहां पार्टी उम्मीदवार सिद्धार्थ सौरव ने 5600 वोटों से जीत हासिल की. कांग्रेस के अनिल कुमार दूसरे नंबर पर रहें.

पटना की 14 विधानसभा सीटों पर कितनी वोटिंग हुई थी?

  1. मोकामा- 64.77 %
  2. बाढ़- 64.75 %
  3. बख्तियारपुर- 65.86 %
  4. दीघा- 42.76 %
  5. बांकीपुर- 41.32 %
  6. कुम्हरार- 40.17 %
  7. पटना साहिब- 60.27 %
  8. फतुहा- 69.27 %
  9. दानापुर- 58.51 %
  10. मनेर- 67.76 %
  11. फुलवारी- 66.51 %
  12. मसौढ़ी- 69.11 %
  13. पालीगंज- 63.87 %
  14. बिक्रम- 69.49 %
Featured Video Of The Day
Putin India Visit: भारत में रह रही रूसी महिलाओं ने पुतिन की यात्रा पर हिंदी में जो कहा... | Top News