सोमवार आधी रात से इतिहास बन गया पटना एयरपोर्ट का पुराना टर्मिनल, नये की हुई शुरूआत

सोमवार आधी रात से पुराना टर्मिनल बंद होने के बाद पटना का नया टर्मिनल पूरी तरह से काम करने लगा. इसी के साथ बिहार के विकास युग की भी शुरूआत भी हो गई,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

।राजधानी पटना के लोगों के एक अच्‍छी और एक बुरी खबर है. बुरी खबर ऐसे कि सोमवार आधी रात से पटना का जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट का पुराना टर्मिनल इतिहास बन गया. अब इस टर्मिनल से लोग यात्रा नहीं कर पाएंगे. ये भावुक पल होगा, जिस टर्मिनल से वो हर बार यात्रा किया करते थे, अब वो केवल उनकी यादों में इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हो जाएगा.

पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का इंतजाम देखते अधिकारी.

बताते चलें, इस पुराने टर्मिनल ने बिहार के लोगों की लगभग 20 साल से अधिक समय तक सेवा की, लेकिन बिहार की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में परेशानी हो रही थी. एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल ने बिहार के इतिहास के कई उतार चढ़ाव देखे हैं. अब अच्छी खबर ये है कि सोमवार आधी रात से पुराना टर्मिनल बंद होने के बाद पटना का नया टर्मिनल पूरी तरह से काम करने लगा. इसी के साथ बिहार के विकास युग की भी शुरूआत भी हो गई, जो बिहार और पटना के अगले चरण के विकास का साक्षी बनेगा.

 कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने अधिकारियों के साथ नए टर्मिनल का निरीक्षण किया. इसे सोमवार की आधी रात के बाद से शुरू करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर मौजूद शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Uttarakhand Weather | Landslide | Himachal Pradesh Rain | Maharashtra Floods