पशुपति का ऐलान- NDA से कोई नाता नहीं, सभी 243 सीटों पर तैयारी; क्या गुल खिलाएगा सूरजभान का साथ?

पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हम लोग एनडीए गठबंधन के वफादार और ईमानदार साथी थे. लोकसभा चुनाव के समय एनडीए के लोगों ने हमारी पार्टी के साथ नाइंसाफी की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना में आयोजित कार्यक्रम में पशुपति पारस, सूरजभान सिंह, प्रिंस कुमार सहित अन्य.

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर हर रोज नई-नई सियासी रणनीति की बात सामने आ रही है. अब सोमवार को बिहार के सियासी रण को लेकर बड़ी खबर सामने आई राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) को लेकर. रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सोमवार को केंद्र और बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए से अलग होने की घोषणा की. रालोजपा और दलित सेना की ओर से बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती के मौके पर आयोजित संकल्प महासम्मेलन के दौरान पशुपति पारस ने कहा कि उनकी पार्टी का अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से कोई नाता नहीं रहेगा.

चुनाव के समय तय किया जाएगा, किस गठबंधन के साथ जाएंगेः पशुपति पारस

पशुपति कुमार पारस ने कहा, "हम अब एक नया बिहार बनाएंगे और राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर पार्टी को मजबूत करेंगे. चुनाव के समय तय किया जाएगा कि किस गठबंधन के साथ जाएंगे." हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जो गठबंधन उचित सम्मान देगा, वहां जाएंगे.

Advertisement

एनडीए ने हमारी पार्टी के साथ नाइंसाफी कीः पशुपति पारस

सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हम लोग एनडीए गठबंधन के वफादार और ईमानदार साथी थे. लोकसभा चुनाव के समय एनडीए के लोगों ने हमारी पार्टी के साथ नाइंसाफी की. इसके बावजूद राष्ट्रहित में हमारी पार्टी एनडीए के साथ रही. लोकसभा चुनाव गुजरने के छह महीने बाद जब कभी एनडीए की बैठक हुई, तब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के एक बयान में एनडीए के पांच पांडव की बात कही गई. इसमें हमारी पार्टी का कहीं नाम नहीं रहा. हमारे साथ अन्याय किया गया."

Advertisement

सभी 243 सीटों की तैयारी, 22 जिलों का किया दौराः पशुपति पारस

पशुपति पारस ने आगे कहा कि रालोजपा 'चलो गांव की ओर' के तहत पिछले चार महीने से गांव-गांव जा रही है और सदस्यता अभियान भी चला रही है. पार्टी की सहमति से आगे कदम बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा, "हम लोग सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. अब तक मैंने 22 जिलों का दौरा किया है, अब सिर्फ 16 जिले शेष हैं. अधिकतर जिलों में जनता सरकार बदलने के मूड में है. पार्टी जन आंदोलन की तैयारी में है, और दलितों, पिछड़ों, और समाज के वंचित वर्गों के हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा."

Advertisement

सूरजभान सिंह के साथ क्या गुल खिला पाएंगे पशुपति पारस

रालोजपा के इस कार्यक्रम के दौरान बाहुबली नेता सूरजभान सिंह भी पशुपति पारस के साथ नजर आए. सूरजभान सिंह बिहार में भूमिहार के दबंग नेता हैं. बीते कुछ दिनों से उनकी सियासी सक्रियता भी बढ़ी है. सूरजभान सिंह खासकर मोकामा सीट पर खासे सक्रिय नजर आए हैं. अब देखना होगा कि बिहार के चुनाव में सूरजभान के साथ पशुपति पारस क्या गुल खिल पाते हैं.  

यह भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव में मेरी पार्टी के साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया: जीतन राम मांझी

यह भी पढ़ें-  'सम्राट चौधरी के नेतृत्व में जीतेंगे बिहार का चुनाव', हरियाणा CM की घोषणा से बढ़ी सियासी हलचल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ram Mandir: Ayodhya के राम मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने धमकी पर कही ये बात | Khabron Ki Khabar