बिहार विधानसभा चुनाव और बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर हुई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, संगठन के भविष्य की योजनाओं और कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार विधानसभा चुनाव और बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर हुई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक
बीजेपी की बिहार कोर कमेटी की बैठक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सरकारी आवास पर हुई.
नई दिल्ली:

दिल्ली में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बिहार कोर कमेटी की समीक्षा बैठक हुई. यह बैठक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सरकारी आवास पर हुई. बैठक में संगठन एवं प्रदेश के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. सिंह ने इस बैठक के बारे में एक्स पर एक पोस्ट के जरिए सूचना दी. 

गिरिराज सिंह ने बैठक की तस्वीरें एक्स पर शेयर कीं और लिखा, "आज दिल्ली स्थित हमारे आवास पर पार्टी की कोर कमेटी की छोटी टोली की बैठक आयोजित की गई. इसमें संगठन के भविष्य की योजनाओं और कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई."

बैठक में गिरिराज सिंह के अलावा बीजेपी के बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद डॉ संजय जायसवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया और नागेंद्र नाथ उपस्थित थे.

माना जाता है कि बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव और बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा के लिए पार्टी की यह बैठक हुई है. 

कोई भी बैठक कर लें इससे 2025 में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला : कांग्रेस

दिल्ली में बीजेपी की बैठक के बाद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने वाली है. जनता अब एनडीए गठबंधन को मौका नहीं देने जा रही है. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कोई भी बैठक कर लें इससे 2025 में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

Advertisement

सिंह ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. 23 तारीख को परिणाम आ जाएंगे और पूरा देश देखेगा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी इंडिया गठबंधन के बेहतर नतीजे आएंगे. बिहार की जनता अब दोबारा इन लोगों को मौका नहीं देगी, इनकी सरकार जिस तरीके से चली है, बिहार की जनता त्रस्त हो गई है.

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: वक्फ के नाम पर देश में क्या-क्या हुआ? शाह ने खोली पुरानी फाइल