बिहार : टक्कर के बाद आग का गोला बने दो ट्रक, जिंदा जलने से एक ड्राइवर की मौत

इस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टक्कर के बाद दोनों ट्रक में लगी आग
पटना:

बिहार के पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में मसाढ़ी गांव के पास 2 ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई. इस घटना में एक ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई. वहीं दूसरे ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि जो ट्रक हादसे का शिकार हुए, उसमें से एक ट्रक में सीमेंट और दूसरे फल लदा था. इस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक एक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी. अभी तक मृतक की पहचान नहीं सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

भोजपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, 6 लोगों की मौत 

भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरा-मोहनिया हाईवे पर दुल्हिनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक कार से प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर पटना लौट रहे थे। शुक्रवार तड़के लगभग तीन बजे ये हादसा हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी और चालक को झपकी आ गई थी, जिस वजह से वाहन ने पीछे से खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. फिलहाल, पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी गूंज कई सौ मीटर तक सुनाई दी.

बक्सर में हादसे का शिकार हुए पति-पत्नी

इससे पहले गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहा एक डॉक्टर का परिवार बक्सर में हादसे का शिकार हो गया था. कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटना-बक्सर नेशनल हाईवे-922 के नुआंव गांव के पास कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. कार सवार डॉक्टर जितेंद्र कुमार केसरी की दूसरी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं हादसे में डॉक्टर, उनकी पहली पत्नी, बेटा और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के अंतिम स्नान से पहले श्रद्धालुओं का सैलाब | NDTV India
Topics mentioned in this article