बिहार में ये हो क्या रहा! अमेरिका से बिहार लौटा था युवक, चेन लुटेरों ने सरेआम मार दी गोली

अपराधियों ने जिस समय राहुल आनंद को गोली मारी, उस दौरान वो अपनी मां के साथ कहीं जा रहे थे. बदमाशों ने राहुल की कमर में गोली मारी थी, जिसकी वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वैशाली में सरेआम NRI की गोली मारकर हत्या
पटना:

बिहार में इन दिनों अपराधी कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. इसकी बानगी बीते कुछ दिनों में देखने को मिली है. चाहे बात अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम पर हुए हमले की करें या फिर दिनदहाड़े मर्डर या लूट की वारदात की. अपराधी बगैर किसी डर के इस तरह की घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं. ताजा मामला वैशाली जिले का बताया जा रहा है. जहां अमेरिका से लौटे एक NRI की सिर्फ इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने चेन छीने जाने का विरोध किया था. पुलिस ने मृतक की पहचान राहुल आनंद के रूप में की है. 

ये घटना शुक्रवार सुबह हाजीपुर-जंदाहा मार्ग पर राजापाकर थाना के उफरौली डैली पुल के पास हुई है. जिस समय ये घटना हुई उस दौरान राहुल आनंद अपनी मां के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी चेन छीनने की कोशिश की. जब राहुल आनंद ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके कमर में गोली मार, बाद में राहुल की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक की जांच में पता चला है कि राहुल आनंद होली के मौके पर अपने गांव आए थे. पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपियों की गिफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. 

अररिया में पुलिस और STF की टीम पर भी फायरिंग

शनिवार तड़के ही अररिया में बदमाशों ने पुलिस और STF की टीम पर फायरिंग कर दी. ये फायरिंग उस दौरान की गई जब STF की टीम स्थानीय पुलिस के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची थी. इस घटना में STF के 5 जवान घायल भी हो गए थे. हालांकि, पुलिस की क्रॉस फायरिंग में एक कुख्यात अपराधी भी ढेर कर दिय गया था. 

Advertisement

कुछ दिन पहले अररिया में ही छापेमारी के दौरान पुलिस एएसआई पर हमला किया गया था. जिसमें एएसआई की मौत हो गई थी. इसके बाद ऐसा ही एक मामला मुंगेर में भी सामने आया. जहां पुलिस एएसआई की हत्या कर दी गई. वहीं, पटना में भी पुलिस टीम पर हमले की वारदात सामने आई थी. जबकि होली के दिन हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर समस्तीपुर में भी गांववालों ने हमला कर दिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akash Anand News: फोटो से फ़ाइनल होगा आकाश का क्या करेंगी Mayawati! | Party Politics
Topics mentioned in this article