Deepak Prakash
पटना:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई सरकार में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के कोटे से उनके बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया जा सकता है.RLM कोटे से दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया जा रहा है. आरएलएम ने विधानसभा में 4 सीटें जीती हैं. उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश के अलावा उनकी पत्नी स्नेहलता कुशवाहा का नाम चल रहा है. हालांकि मंत्री किसी एक को ही बनाया जाएगा. दीपक प्रकाश फिलहाल किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. उन्हें विधान पार्षद बनाया जाएगा.
Featured Video Of The Day
Anmol Bishnoi लौटा भारत, NIA ने ली 11 दिन की रिमांड...गुनाहों का करेगी हिसाब | Salman Khan |Lawrence














