Nitish Kumar Ministers Portfolio: बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी.. किसे मिला कौन सा विभाग जानिए पूरी लिस्ट

नई कैबिनेट के सदस्यों में, सम्राट चौधरी नीतीश कुमार के बाद दूसरे सबसे प्रभावशाली नेता के तौर पर उभरे है. उनकी पदोन्नति बिहार की भाजपा और एनडीए में उनके बढ़ते कद को दिखाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद पर 10वीं बार शपथ लेने के बाद 20 साल बाद गृह मंत्रालय छोड़ दिया है
  • उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को बिहार का गृह मंत्री बनाया गया है जो दूसरे सबसे प्रभावशाली नेता माने जा रहे हैं
  • वित्त विभाग जेडीयू के खाते में गया, जबकि बीजेपी को 14, जेडीयू को 8 और अन्य दलों को विभिन्न मंत्रालय दिए गए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री के तौर पर 10वीं बार शपथ ग्रहण के बाद अब मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा भी हो गया है. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि नीतीश कुमार ने 20 साल बाद गृह मंत्रालय छोड़ दिया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी प्रदेश के गृह मंत्री बनाए गए हैं. वहीं इस बार वित्त विभाग बीजेपी के खाते से निकलकर जेडीयू के खाते में चला गया. बंटवारे में बीजेपी को 14, जेडीयू को 8 , चिराग की एलजेपी(आर) को 2 और मांझी की हम (HAM) तथा उपेंद्र कुशवाहा की आरएमएल को 1-1 मंत्रालय दिया गया है.

लिस्ट के मुताबिक डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को भूमि और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं मंगल पांडे को फिर से स्वास्थ्य विभाग दिया गया है. वहीं जेडीयू से विजेंद्र यादव को ऊर्जा और वित्त विभाग, श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास और विजय चौधरी को जल संसाधन विभाग दिया गया है. साथ ही अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

इसके अलावा लोजपा (आर) को गन्ना उद्योग विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सौंपा गया है. हम पार्टी को लघु जल संसाधन विभाग तो आरएलएम को पंचायती राज विभाग दिया गया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट:-

बीजेपी में किसे मिला कौन सा मंत्रालय

मंत्री का नामविभाग
सम्राट चौधरीगृह विभाग
विजय कुमार सिन्हाभूमि एवं राजस्व विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग
मंगल पांडेयस्वास्थ्य विभाग, विधि विभाग
दिलीप जायसवालउद्योग विभाग
नितिन नवीनपथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग
रामकृपाल यादवकृषि विभाग
संजय टाइगरश्रम संसाधन विभाग
अरुण शंकर प्रसादपर्यटन विभाग, कला- संस्कृति एवं युवा विभाग
सुरेन्द्र मेहतापशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
नारायण प्रसादआपदा प्रबंधन विभाग
रमा निषादपिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
लक्ष्मण पासवानअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
श्रेयसी सिंहसूचना प्रौद्योगिकी विभाग, खेल विभाग
प्रमोद चन्द्रवंशीसहकारिता विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

जेडीयू में किसे मिला कौन सा विभाग
मंत्री का नामविभाग
मदन सहनीसमाज कल्याण
अशोक चौधरीग्रामीण कार्य
लेसी सिंहखाद उपभोक्ता
श्रवण कुमारग्रामीण विकास विभाग, परिवहन
विजय चौधरीजल संसाधन, भवन निर्माण
विजेंद्र यादवऊर्जा विभाग, वित्त विभाग
जमा खानअल्पसंख्यक
सुनील कुमारशिक्षा विभाग

LJP (R) में किसे मिला कौन से मंत्रालय
मंत्री का नामविभाग
संजय कुमार सिंहगन्ना उद्योग विभाग
संजय पासवानलोक स्वास्थ्य अभियांत्रण विभाग

HAM को मिला कौन सा मंत्रालय
मंत्री का नाम विभाग
संतोष कुमार सुमनलघु जल संसाधन विभाग

RLM को मिला कौन सा मंत्रालय
मंत्री का नाम विभाग
दीपक प्रकाश कुशवाहापंचायती राज विभाग

नई कैबिनेट के सदस्यों में, सम्राट चौधरी नीतीश कुमार के बाद दूसरे सबसे प्रभावशाली नेता के तौर पर उभरे है. उन्होंने मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी और दूसरी बार उपमुख्यमंत्री भी बनाए गए हैं. उनकी पदोन्नति बिहार की भाजपा और एनडीए में उनके बढ़ते कद को दिखाती है.

चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी की नजर पहले से ही गृह विभाग पर थी. अंदरखाने से ये बात सामने आ रही थी कि जेडीयू को सीएम पद देने के बाद बीजेपी गृह विभाग से नीचे मानने वाली नहीं है. आखिरकार गृह विभाग बीजेपी के पाले में आ ही गया.

89 सीटों के साथ चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जदयू, लोजपा (रामविलास) और दो अन्य दलों के गठबंधन वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में वापसी की. भाजपा 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इसके बाद जदयू को 85, जबकि लोजपा (रामविलास) को 19, हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) को चार सीटें मिलीं.

Featured Video Of The Day
USHA x NDTV की पहल: नौकरी चाहने वालों से बदलाव लाने वालों तक: उषा गर्ल्स का उद्यमशीलता में उदय