बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Elections) करीब 6 महीने पहले भाजपा के 7 विधायकों ने बुधवार को मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सभी 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ ली. मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी 7 नेता कौन हैं? नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) के आखिरी विस्तार में इन्हें ही क्यों मंत्री बनाया गया? इस कैबिनेट विस्तार का आने वाले चुनाव में क्या प्रभाव पड़ेगा, जानिए इस रिपोर्ट में.
सबसे पहले जानिए बिहार में कौन 7 विधायक बने मंत्री
- दरभंगा विधायक संजय सरावगी (मारवाड़ी वैश्य)
- बिहारशरीफ विधायक सुनील कुमार (कुशवाहा)
- अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू (कुर्मी)
- जाले विधायक जीवेश मिश्रा (भूमिहार)
- रीगा विधायक मोती लाल प्रसाद (तेली)
- साहिबगंज विधायक राजू सिंह (राजपूत)
- सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल (केवट)
कैबिनेट विस्तार से हर क्षेत्र व वर्ग को साधने की कोशिश
दरअसल, बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले बुधवार को हुए कैबिनेट विस्तार में हर क्षेत्र और वर्ग को साधने की कोशिश की गई है. हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने के लिए नेताओं को कैबिनेट में एडजस्ट किया गया है. इसी कोशिश के जरिए बिहार में मंत्री बनाए गए सभी 7 विधायक सात अलग-अलग जाति और क्षेत्र के रहने वाले हैं.
मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तरी बिहार का दबदबा
बुधवार को हुए नीतीश कैबिनेट विस्तार में उत्तरी बिहार का दबदबा देखने को मिला है. मंत्री बनाए गए सात में ज्यादातर उत्तरी बिहार से हैं. बिहार के चुनावी इतिहास को देखें तो उत्तरी बिहार में भाजपा काफी मजबूत रही है. राजू सिंह, जीवेश मिश्रा, मोती लाल प्रसाद, संजय सरावगी ये चारों मंत्री मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सीतामढ़ी के हैं. इसके अलावा एक छपरा, एक अररिया और एक बिहारशरीफ से हैं.
बिहार में अभी मंत्रिमंडल विस्तार क्यों?
बिहार में सितंबर-अक्टूबर 2025 में चुनाव होने वाला है. 28 फरवरी से बिहार में बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. जो डेढ़ महीने तक चलेगा. बजट सत्र में विस्तार संभव नहीं है. ऐसे में ये अंतिम कैबिनेट विस्तार है. 6 मंत्रियों की जगह ख़ाली थी. राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने भी मंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया था. ऐसे में बीजेपी कोटे से कुल 7 मंत्री बनाए गए. इस कैबिनेट विस्तार के जरिए जातिगत समीकरणों के साथ-साथ क्षेत्रीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की गई है.
क्योंकि मंत्री बनाए गए सभी 7 विधायक अलग-अलग जाति और क्षेत्र के हैं. जो आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की ताकत को मजबूत कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस कैबिनेट विस्तार में एक भी यादव को मंत्री नहीं बनाया गया है. बिहार में यादव समाज राजद का समर्थक माना जाता है.
अब मंत्री बनने वाले सभी 7 विधायकों को जानिए
1. दरभंगा विधायक संजय सरावगी
संजय सरावगी मारवाड़ी हैं. दरभंगा सदर के विधायक हैं. सरावगी लगातार कई सालों से दरभंगा के इस सीट पर चुनाव जीतते आए हैं. सरावगी आरएसएस के काफी करीबी माने जाते हैं. शपथ ग्रहण समारोह में संजय सरावगी ने मिथिला पाग पहन रखा था. उन्होंने मैथिली भाषा में ही शपथ ली.
2. बिहारशरीफ विधायक सुनील कुमार
बिहारशरीफ विधायक सुनील कुमार कुशवाहा जाति के हैं. पिछले लोकसभा चुनाव के बाद से कुशवाहा वोटरों की पूछ हर खेमे में लगातार बढ़ती रही है. कुशवाहा वोटरों ने कई सीटों पर सत्ता का समीकरण बदल दिया था. उसके बाद से सभी राजनीतिक दल बिहार में कुशवाहा वोटरों का खासा ख्याल रखते हैं.
3. अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू
छपरा के अमनौर से विधायक हैं और कुर्मी जाति से आते हैं. मंटू भाजपा के पुराने नेता हैं. भाजपा नेता, सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के करीबी माने जाते हैं. मंटू ने हाल में ही पटना में कुर्मी महासभा की रैली की थी और काफी बड़ी संख्या में अपने जाति के लोगों को पटना में उतारा था. मंटू का प्रभाव क्षेत्र छपरा, सीवान, गोपालगंज सटे हुए इलाके हैं.
4. सिकटी विधायक विजय मंडल भी बने मंत्री
अररिया जिले के सिकटी विधायक विजय मंडल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. विजय मंडल केवट जाति से आते हैं. सीमांचल का यह इलाका मुस्लिम बहुल इलाका है. यह क्षेत्र भाजपा-जदयू दोनों के लिए लगातार चुनौती बनी रहती है और इसलिए इस इलाक़े को मज़बूत करने की कवायद के तहत विधायक विजय मंडल को मंत्री बनाया जा रहा है.
5. साहिबगंज विधायक राजू सिंह भी बने मंत्री
मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज विधानसभा सीट के विधायक राजू सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली. राजू सिंह राजपूत जाति से आते हैं. राजू सिंह एक दबंग छवि के विधायक हैं और भाजपा से लंबे समय से जुड़े रहे हैं.
6. जाले विधायक जीवेश मिश्रा भी बने मंत्री
चुनाव से पहले हो रहे बिहार कैबिनेट विस्तार में जगह पाने वाले एक मात्र भूमिहार नेता जीवेश मिश्रा दरभंगा के जाले से विधायक हैं. जीवेश मिश्रा पूर्व में भी मंत्री रहे हैं और इनको दोबारा मंत्रिमंडल में जगह दे कर भाजपा ने भूमिहार जाति को साधने की कोशिश की है.
7. रीगा विधायक मोती लाल प्रसाद
सीतामढ़ी की रीगा विधानसभा सीट के विधायक मोती लाल प्रसाद को भी मंत्री बनाया गया है. मोती लाल प्रसाद तेली जाति से आते हैं.
यह भी पढ़ें - Bihar Cabinet Expansion Live Update: चुनावी साल में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, BJP के 7 विधायक बने मंत्री