नई नवेली दुल्‍हन ने प्रेमी को भाई बताकर बुलाया ससुराल, खूब हुई आवभगत, लेकिन इस हरकत से खुल गई पोल

बेगूसराय जिले में एक दुल्‍हन ने शादी के तीन दिन बाद अपने प्रेमी को भाई बताकर ससुराल बुलाया. ससुरालवालों ने पहले तो उसकी खूब आवभगत की. हालांकि दूल्‍हे ने जब अश्‍लील हरकत करते देखा तो मामले का खुलासा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बेगूसराय:

बिहार के बेगूसराय में एक अजब प्रेम कहानी सामने आई है, जहां शादी के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन ने अपने प्रेमी को बुलाकर ससुराल वालों के सामने रिश्ते का भाई बता दिया. ससुराल वालों ने भी नई दुल्‍हन के इस भाई को खूब सम्‍मान दिया, जमकर आवभगत भी की. यह सोचकर की दुल्‍हन के लिए नए लोग और नई जगह है और वह अपने भाई से आराम से बात कर सकेगी, उसे दुल्‍हन के कमरे में पहुंचा दिया. हालांकि इस मामले का खुलासा उस वक्‍त हुआ जब पति दुल्‍हन के पास अपने कमरे में पहुंचा. इस घटना के बाद काफी समझाने के बावजूद दुल्‍हन नहीं मानी और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई. 

यह घटना बेगूसराय के तेयाय क्षेत्र के दादपुर गांव की है. दादपुर निवासी विश्वजीत पासवान की शादी 16 अप्रैल को धूमधाम और हिंदू रीति-रिवाज के साथ बड़ी बलिया निवासी प्रकाश पासवान की बेटी कल्पना कुमारी से हुई थी. हालांकि कल्पना इस शादी से खुश नहीं थी और वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी. 17 अप्रैल को उसकी विदाई हुई और कल्‍पना का भाई भी साथ आया था. हालांकि 18 अप्रैल की सुबह भाई चला गया. 

दुल्‍हन ने प्रेमी को बुलाया था ससुराल

कल्पना के ससुराल आने से उसका प्रेमी नीतीश परेशान था. शादी के अगले दिन दोनों की बातचीत हुई तो कल्पना ने उसे ससुराल आने का ऑफर दे दिया. साथ ही समझा दिया कि ससुराल आओ तो खुद को मेरा मौसेरा भाई बताना. ऑफर मिलते ही शुक्रवार की शाम नीतीश अपनी प्रेमिका के ससुराल दादपुर पहुंच गया. गांव में पहुंचकर उसने फोन किया तो प्रेमिका ने उसे रिसीव करने के लिए किसी को भेजा. नीतीश को भाई के रूप में घर लाया गया और खूब इज्‍जत दी गई. 

Advertisement

आवभगत में नहीं छोड़ी कोई कसर

ससुराल पक्ष में उसने खुद को रिश्‍ते का भाई बताया. इसके बाद घर के लोगों ने दुल्हन कल्पना को भाई के आने की जानकारी दी तो वह भी खुश हो गई. इस दौरान ससुराल वालों ने आवभगत में कोई कसर नहीं छोड़ी और उसे दुल्हन के कमरे में पहुंचा दिया. लोगों को लगा की नई-नई दुल्हन अपने मायके वालों से बात करना चाहती होगी और बहुत कुछ कहना चाहती होगी. यही सोचकर लोगों ने कथित भाई और दुल्हन को कमरे में बात करने के लिए छोड़ दिया. 

Advertisement

इस तरह खुला 'भाई' का खेल 

इसी बीच विश्वजीत को कल्‍पना के भाई के आने की बात पता चली तो वह अपने कमरे में पहुंचा. हालांकि कमरे का नजारा देखकर के उसके होश ही उड़ गए. कमरे में दोनों एक-दूसरे के साथ अश्लील हरकत करने में मशगूल थे. यह देखते ही विश्वजीत के होश उड़ गए. उसने अपने ससुर को फोन करके पूछा तो उन्‍होंने बताया कि उनका नीतीश नाम का कोई रिश्तेदार नहीं है. साथ ही उन्‍होंने उसे पकड़कर रखने के लिए कहा. लड़की के भाई और परिजन शनिवार को दादपुर पहुंचे. 

Advertisement

शादी की चहल-पहल के बाद हाई-वोल्‍टेज ड्रामा

इसके बाद  जिस घर में शादी की चहल-पहल थी, वहां हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. नीतीश से पूछताछ शुरू हुई तो वह वह इधर-उधर की बातें करने लगा. इसके बाद दुल्हन कल्पना को बिठाकर पूछताछ शुरू हुई तो उसने कहा कि मैं नीतीश से लंबे समय से प्‍यार करती हूं और उसी के साथ रहना चाहती हूं. साथ ही कल्‍पना ने स्‍वीकार किया कि नीतीश को उसी ने बुलाया था. इस दौरान कल्‍पना ने कहा कि यह शादी मेरी मर्जी से नहीं हुई थी, मुझे इस घर में नहीं रहना और अब अपने प्रेमी के साथ ही रहूंगी. काफी समझाने पर भी जब दुल्हन प्रेमी को छोड़ने पर तैयार नहीं हुई. उसके पिता और भाई ने भी खूब समझाया, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही. 

Advertisement

थक-हार कर गांव में समाज के लोग जुटे और थाने को सूचना दी गई. प्रेमी-प्रेमिका के पिता को थाने पर बुलाया गया. दादपुर गांव के लोग और परिजन भी पहुंचे. काफी समझाए जाने पर भी जब मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने पति-पत्‍नी और प्रेमी को उनके परिजनों को सौंप दिया. 
 

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav ने BJP पर बोला हमला, कहा- 'महाकुंभ के आयोजन को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया'
Topics mentioned in this article