खरगे की RSS पर बैन की मांग पर अमित शाह बोले- वो दिन कभी नहीं आएगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आरएसएस ऐसी संस्‍था है, जिसने मुझ जैसे देश के करोड़ों युवाओं को देश बनाने के रास्‍ते पर चलने के लिए प्रेरित किया है. देशभक्ति और अनुशासन के संस्‍कार दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की RSS को बैन करने की मांग को खारिज कर दिया.
  • शाह ने कहा कि RSS दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है जो करोड़ों युवाओं को देश सेवा की प्रेरणा देता है.
  • उन्होंने आरएसएस से निकले दो प्रधानमंत्रियों का उदाहरण देते हुए संगठन के योगदान की सराहना की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना :

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने NDTV 'पावर प्ले' के मंच से कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की आरएसएस को बैन करने की मांग को सिरे से खारिज करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. शाह ने खरगे की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी यह मांग कभी पूरी नहीं होगी और जनता इसका जवाब बिहार चुनाव में देगी. शाह ने आरएसएस के योगदान को बताते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्‍वयंसेवी संगठन है. शाह ने कहा कि आरएसएस राष्‍ट्रभक्‍त संगठन है, जिसने करोड़ों युवाओं को देश सेवा की प्रेरणा दी है. 

मल्लिकार्जुन खरगे के आरएसएस को बैन करने की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर शाह ने कहा, "उन्‍होंने कोई कारण नहीं दिया है. हम सब जानते हैं कि आरएसएस ऐसी संस्‍था है, जिसने मुझ जैसे देश के करोड़ों युवाओं को देश बनाने के रास्‍ते पर चलने के लिए प्रेरित किया है. देशभक्ति और अनुशासन के संस्‍कार दिए हैं.

RSS से निकले दो लोग PM बने: शाह 

उन्‍होंने कहा कि हमें यह भी देखना चाहिए कि आरएसएस से निकले हुए दो लोग इस देश के प्रधानमंत्री भी बने और शायद दोनों इस देश के सबसे अच्‍छे प्रधानमंत्रियों में से एक माने जाते हैं."

उन्‍होंने कहा कि आरएसएस का योगदान देश के विकास में, देश के समाज को सही दिशा दिखाने में और देश में सज्‍जन शक्ति का संग्रह करने के लिए और युवाओं को सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि 'देश के लिए भी जियो', इस रास्‍ते पर ले जाने का बड़ा योगदान है. 

भारत माता की सेवा का लक्ष्‍य: शाह

उन्‍होंने कहा, "मैं खरगेजी की मंशा मैं समझ रहा हूं, लेकिन वो कभी पूरी नहीं होगी. आरएसएस की स्‍थापना को 100 साल हो गए हैं. संघ  का बहुत बड़ा योगदान इन 100  सालों में रहा है. आज यह दुनिया का सबसे बड़ा स्‍वयंसेवी संगठन है. करोड़ों ऐसे लोगों का निर्माण किया है, जो देशभक्ति के रास्‍ते पर चल रहे हैं. संघ के पास हजारों ऐसे लोग हैं, जिनके पास में न उनका खुद का घर है, न  बैंक अकाउंट है, न अपना परिवार है, केवल और केवल भारत माता की सेवा करने के लक्ष्‍य के साथ वह निकले हैं." 

मतदान में जवाब दे देगी जनता: शाह 

उन्‍होंने कहा, "ऐसे देशभक्‍त संगठन को देश की जनता को बल देना चाहिए, जो लोग इस पर बैन लगाने की बात करते हैं. उन्‍हें पता नहीं है कि चुनाव चल रहे हैं, जनता इसका जवाब यहीं मतदान में दे देगी."

Advertisement
Featured Video Of The Day
World Cup Final से पहले भारतीयों की फेवरिट बनी Jemimah, South Africa को धूल चटाएगी Indian Team?
Topics mentioned in this article