बिहार में 2025 वाला चुनाव अलग ही लेवल पर लड़ेगा NDA, बनाया दमदार प्लान

NDA 2025 Plan: 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होगा. इसको लेकर अभी से एनडीए की तैयारी शुरू हो गई है. सबसे पहले कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का प्लान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NDA 2025 Plan: एनडीए की तरफ से 2025 में भी नीतीश कुमार ही सीएम उम्मीदवार हो सकते हैं.

NDA 2025 Plan: बिहार में NDA अपने सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं में समन्वय बनाए रखने पर जोर दे रहा है. इस बीच, एनडीए प्रदेश भर में विधानसभावार सम्मेलन करने जा रहा है. अगले साल की शुरुआत में सम्मेलन की शुरुआत हो जाएगी. इसका उद्देश्य घटक दलों के कार्यकर्ताओं में सामंजस्य बनाना है. इस सम्मेलन में एनडीए में शामिल सभी घटक दलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. बताया जाता है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी.

नीतीश कुमार ने दी सहमति

इसमें अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से कहा गया था कि अगले चुनाव में दल के बजाय एनडीए की बात की जाए. इस दौरान उन्होंने ऐसे सम्मेलन पर भी विचार करने की सलाह दी थी. माना जाता है कि इससे न केवल कार्यकर्ताओं में सामंजस्य बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि मतदाताओं में भी एनडीए को लेकर बेहतर संदेश दिया जा सकेगा.

बीजेपी ने नहीं खोले पत्ते

भाजपा के प्रवक्ता राकेश सिंह कहते हैं कि एनडीए के सभी घटक दल एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मेलन होते रहते हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है. उन्होंने इस सम्मेलन को लेकर साफ तौर पर तो कुछ नहीं बताया लेकिन, इतना जरूर कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, उसको लेकर सभी घटक दलों के नेताओं के बीच चर्चा होती रहती है.

Advertisement

सीटों पर भी चर्चा होगी

जदयू के एक नेता के मुताबिक अगला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इस कारण इससे पहले सम्मेलन, बैठक आम बात है. इन सभी बैठकों में केंद्र और प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं और उसके लाभ की चर्चा होगी. बताया गया है कि इस सम्मेलन के जरिए टिकट को लेकर स्थिति भी साफ हो जाएगी और गठबंधन में सीटों की अदला-बदली की स्थिति पर भी चर्चा होगी.

Advertisement

पप्पू यादव के पीछे क्यों पड़ गया लॉरेंस बिश्नोई, जानें 'दो टके' से शुरू हुई पूरी कहानी

Featured Video Of The Day
IND vs AUS: Australia को हरकार पांचवी बार Champions Trophy के Final में पहुंची Team India