बुर्का पहन आए थे लूटने, हाथ में था नकली पिस्टल, महिला दुकानदार ने दिखाई बहादुरी और बदमाशों की हो गई कुटाई

मनीषा कुमारी ने बड़ी सूझबूझ दिखाई और पिस्टल को देखते ही समझ गई कि हथियार नकली है. बिना घबराए उन्होंने तुरंत बदमाश में से एक को पकड़ लिया और शोर मचाने लगीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौली धर्मदास इलाके में लूट की कोशिश नाकाम हो गई जब एक बहादुर महिला दुकानदार ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत से नकली पिस्टल लेकर पहुंचे लुटेरों की साजिश को विफल कर दिया. घटना आज दोपहर की है जब चार स्थानीय बदमाश दो बाइक पर सवार होकर ज्वैलरी दुकान लूटने पहुंचे. इनमें से दो बदमाशों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए बुर्का पहन रखा था. योजना के अनुसार, बुर्का पहनकर एक बदमाश दुकान के अंदर घुसा और महिला दुकानदार मनीषा कुमारी को नकली पिस्टल दिखाकर डराने की कोशिश की.

हालांकि, मनीषा कुमारी ने बड़ी सूझबूझ दिखाई और पिस्टल को देखते ही समझ गई कि हथियार नकली है. बिना घबराए उन्होंने तुरंत बदमाश में से एक को पकड़ लिया और शोर मचाने लगीं. शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पकड़े गए बदमाश की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए. 

सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पकड़े गए बदमाश को हिरासत में ले लिया.  पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है और फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. 

मनीषा कुमारी ने बताया कि जैसे ही उसने बुर्का पहनकर हथियार लिए बदमाश को देखा, उसे लूट की साजिश का आभास हो गया था.  साहस दिखाते हुए उन्होंने बदमाश को दबोच लिया और उसकी चाल को नाकाम कर दिया. 
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

ये भी पढ़ें-: अयोध्या में ऐतिहासिक घड़ी : राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की भव्य तैयारी, यहां जानिए पूरा Timeline


 

Featured Video Of The Day
Greater Noida की Nikki के बाद अब Jodhpur की Sanju...दहेज की आग में जल रहीं बेटियां | Dowry Case
Topics mentioned in this article