मां तूने ये क्या किया... बिहार में रेलवे स्टेशन पर मां ने चार बच्चों के साथ खा लिया जहर, तीन की मौत

यात्रियों की भीड़भाड़ के बीच स्टेशन पर चार बच्चे और उनके साथ एक महिला छटपटाती नजर आई. बाद में पता चला कि मां ने सभी बच्चों को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर का सेवन कर लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
औरंगाबाद (बिहार):

रेलवे स्टेशन पर 4 बच्चों और एक महिला को छटपटाते देख वहां मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई. छटपटाते बच्चों को देखते हुए कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक हालत बिगड़ने लगी. फिर रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) के जवानों ने सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान तीन बच्चों को मौत हो गई. महिला और एक बच्चे की इलाज अभी गंभीर है. उनका इलाज चल रहा है. दिल दहलाने वाला मामला बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज रेलवे स्टेशन की है. जहां पारिवारिक विवाद में एक महिला ने अपने 4 बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन पर जहर खा लिया.

पति से झगड़े के बाद स्टेशन पर खा लिया जहर

औरंगाबाद में पति से हुए झगड़े के बाद एक महिला ने अपने चार बच्चे के साथ खुद भी जहर खा लिया. घटना रफीगंज रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म की है. पांचों को छटपटाता देख आरपीएफ ने स्थानीय लोगों की सहायता से सबों को रफीगंज सीएचसी पहुंचाया जहां इलाज के दौरान 3 बच्चे की मौत हो गई है.

जबकि महिला तथा एक बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

एक, दो और तीन साल की तीन बच्चों की मौत

महिला की पहचान बन्देया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी रवि बिंद की पत्नी सोनिया देवी के रूप में की गई है. वहीं मृतकों में 1 वर्षीय राधा , 2 वर्षीय सूर्यमणि और तीन वर्षीय शिवानी हैं .वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि जहर खाने की वजह से तीनों बच्चे की मौत हुई है.

Advertisement

घटना के बाद से पूरे परिवार में अफरातफरी मच गयी है . फिलहाल तीन शवों को रेलवे पुलिस की निगरानी में पोस्टमार्टम के लिए सोननगर भेज दिया गया है.

(बिहार के औरंगाबाद से राजेश की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor – Shauryagatha EP 1: Pakistan में घुसकर India का पहला प्रहार | Pahalgam Attack