चोरी के शक में नाबालिग के साथ बेरहमी, सरेआम पेड़ से लटकाकर पीटा

इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने इस बर्बरता का विरोध करते हुए प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है. पीड़ित को कई गंभीर चोटे आईं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस मामले में प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
चंपारण:

पश्चिम चंपारण जिले से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. चनपटिया थाना क्षेत्र के करणपट्टी गांव में चोरी के शक में एक नाबालिग किशोर को पेड़ से रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित किशोर चनपटिया नगर पंचायत क्षेत्र का निवासी है. आरोप है कि उसे उसके घर से जबरन उठाकर लाया गया. गांव के ही दो ग्रामीण, शेख जंसार और शेख अंसार ने मिलकर इस क्रूर कृत्य को अंजाम दिया.

वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किशोर को पेड़ से बांधा गया है और कुछ लोग लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर रहे हैं. यह सब दिन निकलने से पहले अंजाम दिया गया. ग्रामीणों के मुताबिक, किशोर पर चोरी का शक था. मगर इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

घटना के बाद पीड़ित की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि किशोर को तत्काल बेहतर चिकित्सीय सुविधा दी जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है. कुछ ग्रामीणों ने इस बर्बरता का विरोध करते हुए प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है.

Advertisement

कानून के खिलाफ भीड़ का फैसला

कानून विशेषज्ञों का कहना है कि किसी पर भी चोरी का आरोप हो, जांच और सजा का अधिकार केवल पुलिस और न्यायालय को है. खासकर जब मामला नाबालिग का हो, तो इस प्रकार की हिंसा भारतीय दंड संहिता और किशोर न्याय अधिनियम के तहत गंभीर अपराध है.

Advertisement

प्रशासन से मांग

घटना की निंदा करते हुए स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और पीड़ित किशोर को सुरक्षा व न्याय दिलाया जाए. प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement

रिपोर्ट- आदित्य गुप्ता

Featured Video Of The Day
पहले बहस, फिर किया चाकू से वार, मौत | HOD के शोषण की शिकार छात्रा ने लगाई आग | NEWS REELS
Topics mentioned in this article