बिहार के चंपारण में महात्मा गांधी के परपोते तुषार के साथ बदसलूकी, कार्यक्रम से बाहर निकाला

चंपारण की पावन भूमि पर बिहार चुनाव से पहले एक कार्यक्रम को संबोधित करने आए महात्मा गांधी के परपोत तुषार गांधी को अपमानित करते हुए कार्यक्रम से निकाल दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चंपारण में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी के परपोते के साथ बदसलूकी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चंपारण की पावन भूमि पर महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी को एक कार्यक्रम में अपमानित कर बाहर निकाल दिया गया.
  • तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के मुखिया विनय कुमार ने तुषार गांधी को बिहार और केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करने पर कार्यक्रम से हटाया.
  • मुखिया विनय कुमार ने तुषार गांधी को गांधी के वंशज होने से इनकार करते हुए विवादित टिप्पणी की, जिससे कार्यक्रम में हंगामा मच गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
चंपारण (बिहार):

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से बिहार की जिस धरती से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल फूंका था, आज उसी धरती पर उनके वंशज तुषार गांधी के साथ भरी सभा में बदसलूकी हुई. चंपारण की पावन भूमि पर बिहार चुनाव से पहले एक कार्यक्रम को संबोधित करने आए महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी को अपमानित करते हुए कार्यक्रम से निकाल दिया गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के मुखिया पर बदसलूकी का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को चंपारण के तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के मुखिया विनय कुमार ने तुरकौलिया में एक कार्यक्रम के दौरान तुषार गांधी को अपमानित करते हुए कार्यक्रम से बाहर कर दिया. तुषार गांधी 20 प्रांत के 20 लोगों के साथ पश्चिमी चंपारण से पदयात्रा पर निकले हैं.

तुरकौलिया के ऐतिहासिक नीम पेड़ तक पहुंचे थे तुषार

इस कार्यक्रम के दौरान तुरकौलिया में ऐतिहासिक नीम पेड़ के पास पहुंचकर जानकारी लिया कि कैसे अंग्रेज लोग बेकसूर किसानों को पेड़ से बांधकर पिटते थे. नील की खेती नही करने पर पिटाई करते थे. इसके बाद गांधघाट पर लगे बापू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

बिहार और केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना पर विरोध

जहां से तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के मुखिया पूरी टीम को कवलपुर स्थित समाजसेवा सदन पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में बुलाकर लाए. कार्यक्रम में एक वक्ता बोल रहे थे कि आज देश में उन्माद फैलाया जा रहा है. बिहार और सरकार के नीतियों के विरोध में प्रकाश डाल रहे थे.

मुखिया बोले- आप गांधी के वंशज नहीं हो सकते

इसी दौरान अचानक मुखिया विनय कुमार गुस्साकर बोलने लगे कि आप लोग पार्टी की तरह बात कर रहे हैं. यहां पर बिहार और केंद्र सरकार के बारे में कुछ नहीं बोलना है. तुषार गांधी को बोले कि आप गांधी के वंशज नहीं हो सकते हैं. इस बात पर काफी हंगामा हो गया.

'गांधी का मुखौटा पहनकर गोडसे का काम'

जहां गांधी विचारक संजय सिंह व विनय सिंह ने पहुंचकर मुखिया विनय कुमार को कहा कि आप गांधी का मुखौटा पहनकर गोडसे का काम कर रहे हैं. इसके बाद सभी लोगों के बगल में बुलाकर कार्यक्रम कराया गया. इस पूरे घटनाक्रम पर तुषार गांधी ने कहा कि मुखिया विनय कुमार गांधी के वंशज पर लांछन लगा रहे हैं.

Advertisement

घटना से गांधीवादियों में आक्रोश

तुषार गांधी ने कहा वो गोडसे का चोला पहनकर गांधी बने हुए हैं. इसी विचारधारा के साथ लड़ाई हो रही है. वहीं गांधीवादी अनवर आलम अंसारी, संजय सिंह, सत्येन्द्रनाथ तिवारी, राजकुमार अंजुमन ने इस घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि मुखिया को गांधी जी के वंशज के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए.

Featured Video Of The Day
Pappu Yadav Interview: विपक्ष को Bihar Election नहीं लड़ना चाहिए...पप्पू यादव का बड़ा बयान | SIR