लुटेरी निकली नई नवेली दुल्हन! BJP नेता को लगा गई लाखों का चूना, बंगाल में की दूसरी शादी; जानें पूरा मामला

Bihar News: राकेश गुप्ता ने बताया कि ससुराल वालों को उसने जमीन के साथ साथ लाखों रुपया दिया है. उसने बताया कि लगभग 30 से 35 लाख रुपए उससे ससुराल वालों ने लिया और अचानक से अपनी लड़की को गायब कर दिया. (किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किशनगंज:

बिहार के किशनगंज में एक नई नवेली दुल्हन के लुटेरी निकल जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नई नवेली दुल्हन ने बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री राकेश गुप्ता को लाखो का चुना लगा दिया और फरार हो गई. इतना ही नहीं युवती ने बंगाल में दूसरे युवक से शादी भी कर ली. घटना की जानकारी जब युवती के पूर्व पति राकेश गुप्ता को हुई तो युवक ने अपने ससुराल पहुंच कर जमकर हंगामा किया.

जानकारी के मुताबिक शहर के धर्मगंज निवासी राकेश गुप्ता ने बीते दिनों शहर के गंगा बाबू चौक निवासी युवती इशिका से कोर्ट में विवाह किया था. पीड़ित राकेश ने बताया कि उसने कोर्ट और फिर मंदिर में शादी किया की और धूमधाम से प्रीतिभोज का आयोजन भी किया.

राकेश गुप्ता ने बताया कि ससुराल वालों को उसने जमीन के साथ साथ लाखों रुपया दिया है. उसने बताया कि लगभग 30 से 35 लाख रुपए उससे ससुराल वालों ने लिया और अचानक से अपनी लड़की को गायब कर दिया. बंगाल के कानकी के रहने वाले एक युवक को 9 महीने तक इन लोगों ने ठगने का काम किया है.

राकेश ने टाउन थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. इधर, लड़की की मां का कहना है कि राकेश गुप्ता से लड़की की शादी नहीं बल्कि सगाई हुई थी. लड़की की मां का कहना है कि 6 दिसंबर को वो डॉक्टर को दिखाने सिलीगुड़ी गई थी और वहां से वापस आने के बाद घर में बेटी नहीं मिली. लड़की की मां ने राकेश गुप्ता से रुपया लेने की बात से इनकार कर दिया है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर आरोपी दुल्हन की एक तस्वीर दूसरे लड़के के साथ तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वो एक अन्य लड़के के साथ परिणय सूत्र में बंधी नजर आ रही है.

हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और समझा बुझा कर मामला शांत करवाया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है और जांच के बाद कारवाई की जाएगी. घटना के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है और हर चौक चौराहे पर इस दुल्हन की चर्चा हो रही है.

Featured Video Of The Day
Raghunathpur Politics: रघुनाथपुर से Osama का पूरा संदेश समझिए | Bihar Elections 2025