बिहार के नालंदा में आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन में मिली छिपकली, 20 बच्चे बीमार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में उपस्थित एक डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति ठीक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नालंदा:

नालंदा जिले के एक आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को खाने में छिपकली मिली. खाना खाने के बाद 20 बच्चे बीमार पड़ गए. यह मामला नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के शेखपुरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का है.  परिजनों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र देकपूरा में छोटे बच्चों को पढ़ने के बाद दोपहर के भोजन में रसिया परोसा गया था. बच्चे ने खाने के बाद उल्टी करना शुरू कर दिया. इतने में एक बच्चे की थाली में मृत छिपकली पाई गई. इस घटना के बाद बच्चे डर गए और उन्होंने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में उपस्थित एक डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति ठीक है. फिलहाल इलाज के लिए बच्चे को यहीं रखा जाएगा. बता दें कि यह खबर सुनते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए परिजन आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे और वहां मौजूद रसोइया और अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया.  स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.

ये भी पढ़ें-: 

कांवड़ यात्रा मार्ग की दुकानों पर 'नेमप्लेट' से कांग्रेस, सपा, बसपा सहित ये नेता क्यों भड़के? क्या है बिहार, यूपी और उत्तराखंड में इंतजाम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gujarat Bulldozer Action: Pahalgam Attack के बाद सख्ती, Police ने 2 दिन में 890 संदिग्धों को पकड़ा
Topics mentioned in this article