लालू यादव ने रुपये में लगातार गिरावट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा, बीजेपी ने पलटवार किया

लालू के ट्वीट पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा, 'सिंगापुर पहुंचने के बाद लालू जी डॉलर को ज्यादा समझ रहे हैं, अच्छी बात है.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (फाइल फोटो)
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रुपये के लगातार अवमूल्यन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि नोटबंदी जैसे कदमों ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. प्रसाद किडनी की समस्या के इलाज के लिए सिंगापुर में हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया ऐतिहासिक रूप से सबसे कमजोर. डॉलर के मुकाबले रुपया बुरी तरह टूट कर पहली बार पहुंचा 83 के पार.'

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'रातों-रात नोटबंदी कर देश और देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले गिरते रुपए पर मुंह नहीं खोल रहे हैं. गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई पर तो वो कभी बोलते ही नहीं.'

लालू के ट्वीट पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा, 'सिंगापुर पहुंचने के बाद लालू जी डॉलर को ज्यादा समझ रहे हैं, अच्छी बात है.'

उन्होंने कहा, 'सभी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियां ​​भारतीय अर्थव्यवस्था के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना कर रही हैं. यह बिहार के एक पूर्व मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री की समझ से परे है.'

यह भी पढ़ें -
-- रुपये में रिकॉर्ड गिरावट के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र और वित्‍त मंत्री पर कसा तंज

-- सुप्रीम कोर्ट ने HIV पॉजिटिव पूर्व-सैनिक का इलाज बेस अस्पताल में करने का दिया आदेश

VIDEO: संगरूर में CM मान के घर के बाहर किसान यूनियन का प्रदर्शन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: Jail से घर लौटते वक्त Azam Khan को पुलिस ने क्यों रोका? Video हुआ Viral | Azam Khan Release
Topics mentioned in this article