लालू आवास पर अचानक क्यों पहुंचे किन्नर, तेजस्वी यादव को दिया मनचाहा आशीर्वाद

लालू यादव के घर पर आज खूब गीत-संगीत हुआ. किन्नरों ने भर-भरकर तेजस्वी यादव और उनके परिवार को आशीर्वाद दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

लालू यादव के आवास पर आज किन्नरों ने जमकर बधाई गीत गाए. इस दौरान लालू यादव और राबड़ी देवी भी गीतों को सुनकर काफी खुश नजर आए. दरअसल, हाल ही में तेजस्वी यादव को बेटा हुआ है. तेजस्वी के बेटे का नाम इराज रखा गया है. भारतीय परंपरा में संतान होने पर किन्नर घर पर पहुंचते हैं और गीत गाकर और नाचकर बच्चे या बच्ची को आशीर्वाद देते हैं. इसके बाद नेग (ईनाम) भी लेते हैं. बेटे के जन्म पर किन्नर बड़े नेग की डिमांड करते हैं और जश्न भी बड़ा मनता है.

चूकि तेजस्वी यादव के बेटे का जन्म कोलकाता में हुआ था, इसलिए काफी दिनों तक किन्नरों को इंतजार करना पड़ा. आज लालू आवास में उन्हें जाने का मौका मिला तो किन्नरों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. उन्होंने एक से बढ़कर एक गीत गाए. लालू यादव इस दौरान काफी खुश नजर आए. तेजस्वी यादव भी इस दौरान मौजूद रहे. राबड़ी देवी की खुशी तो देखने लायक थी.

किन्नरों की टोली ने तेजस्वी यादव की दूसरी संतान और उनके पुत्र इराज को आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को भी मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया. लालू आवास से बाहर निकलने पर मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा कि आपको क्या-क्या मिला? तो उन्होंने कहा कि लालू जी ने जो दे दिया, हमने ले लिया. हम बहुत खुश हैं. हमने तेजस्वी यादव के पुत्र को हमेशा फलने-फूलने और स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया है. साथ ही कहा कि तेजस्वी यादव को भी हमने मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nimisha Priya: यमन में केरल की नर्स को फांसी, भारत बचा पाएगा? | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal