माथा घूम जाएगा… गजबे है चमत्कार, ये घर है या ’ग्रेट वॉल ऑफ बिहार

सुनील कुमार ने कहा कि मकान पूरी तरीके से सुरक्षित है. चारों तरफ से शानदार हवा भी आती है. कोई दिक्कत नहीं है. बिना डर-भय के रहते हैं, जबकि मेरे घर के पीछे से ट्रेन भी गुजरती है. घर हिलता दुलता भी है फिर भी डर नहीं लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के खगड़िया में एक अजीबोगरीब मकान चर्चा का विषय बना है
  • स्थानीय लोगों ने इस मकान को "छुरकी मकान" का नाम दिया है
  • यह मकान मालपा निवासी सुनील कुमार का है, जो 2016 में खरीदी गई जमीन पर बना
  • सुनील कुमार ने बताया कि मकान में 6 स्टॉल और रहने के लिए 6 कमरे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
खगड़िया:

बिहार के खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के कुतुबपुर स्थित एक मकान आजकल इंटरनेट मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही है. यह मकान अजीबोगरीब बनावट को लेकर चर्चा में आ गया है. स्थानीय लोग अब इस मकान को एक नया नाम दिया है. अब यह मकान 'छुरकी' मकान के नाम से जाना जाता है.

'गांव छोड़कर हम इसी मकान में रहते हैं'
यह 'छुरकी' मकान चौथम थाना इलाके के मालपा निवासी सुनील कुमार का है. जब सुनील कुमार से बातचीत किया गया तो सुनील कुमार ने बताया कि हमने बिजनेस करने के लिए खगड़िया नगर परिषद में वर्ष 2016 में खगड़िया- बकरी पथ स्थित कुतुबपुर 20 लाख रुपए में एक कट्ठा जमीन खरीदे थे. नगर परिषद के कुतुबपुर स्थित मेरे मकान के पीछे से ट्रेन भी रोज गुजरती है. ढाई वर्ष पहले तीन मंजिला मकान बनाकर तैयार किया. इस मकान में 6 स्टॉल, रहने के लिए 6 रूम कर बाथरूम बनाया हुआ है. इसी मकान में हमने छड़, सीमेंट, बालू, गिट्टी का व्यापार करते हैं. साथ ही साथ अब पूरे परिवार गांव छोड़कर हम इसी मकान में रहते हैं.

'घर हिलता दुलता भी है...'
सुनील कुमार ने कहा कि मकान पूरी तरीके से सुरक्षित है. चारों तरफ से शानदार हवा भी आती है. कोई दिक्कत नहीं है. बिना डर-भय के रहते हैं, जबकि मेरे घर के पीछे से ट्रेन भी गुजरती है. घर हिलता दुलता भी है फिर भी डर नहीं लगता है. वर्ष 2020 में भूकंप भी आया था. फिर भी घर में कुछ नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement

जब सुनील कुमार से पूछा गया किस इंजीनियर ने इस धर का नक्शा तैयार किया तो उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के रॉको के इंजीनियर नीरज कुमार ने इस मकान का नक्शा तैयार किया था.

Advertisement

6 फुट चौड़ी जमीन में बने 5 मंजिले मकान

हालांकि, बिहार का यह पहला मामला नहीं है. मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर में सड़क किनारे बना पांच मंजिला मकान भी कुछ इसी तरह का है, जो बीते दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. 6 फुट चौड़ी जमीन में बने 5 मंजिले मकान को देख लोग हैरान हो जाते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi से Tejashwi Yadav क्यों कन्नी काट रहे हैं?