"बिहार और देश का बढ़ाया गौरव...", ब्रिटेन में सांसद बनने वाले कनिष्क नारायण के गृह जिले मुजफ्फरपुर में जश्न

चाचा जयंत कुमार ने कहा की कनिष्क नारायण ने मुजफ्फरपुर सहित पूरे देश का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने कहा की ब्रिटेन उनका थर्ड होम है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना:

ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में लेबर पार्टी (Labor Party) को जीत मिली है. लेबर पार्टी की इस जीत के बाद अब ब्रिटेन में एक और नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. वो नाम है कनिष्क नारायण का. कनिष्क नारायण वेल्स से चुनाव जीत कर सांसद बने हैं. कनिष्क नारायण मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर से हैं.  चुनाव की घोषणा के बाद उन्होंने नौकरी से त्यागपत्र देकर राजनीति में एंट्री ली थी. उनकी जीत के बाद से मुजफ्फरपुर में लोग खुशी मना रहे हैं. 

मुजफ्फरपुर में चाचा को बधाई देने पहुंचे लोग
लोकसभा सांसद निर्वाचित होने की खबर सुनते ही मुजफ्फरपुर में बधाई देने वालों का ताता उनके घर लगा हुआ है. कनिष्क एसकेजे लॉ कॉलेज के निदेशक जयंत कुमार का भतीजा हैं. करीब दो महीने पहले वह एक पारिवारिक पूजा में शामिल होने के लिए माता-पिता के साथ भारत भी आए थे. लेकिन चुनावी व्यस्तता के कारण दिल्ली से ही वापस लौट गए थे. कनिष्क के सांसद बनने की सूचना मिलने पर शहर के दामु चक स्थित सांधो अपार्टमेंट में जश्न शुरू हो गया.

 मूल रूप से वैशाली के गोरौल स्थित सोंधो के रहने वाले स्वर्गीय कृष्ण कुमार व बीना देवी बहुत साल पहले मुजफ्फरपुर में दामों  चक में बस गए थे. कनिष्क का जन्म मुजफ्फरपुर में हुआ था. तीसरी कक्षा तक की पढ़ाई भी उन्होंने इसी शहर से पूरी की थी. उसके बाद दिल्ली में पढ़ाई करने चले गए थे. जब 12 साल के थे तब माता पिता के साथ वो ब्रिटेन चले गए. चाचा जयंत कुमार एसके लॉ  कॉलेज के निदेशक हैं. 

चाचा जयंत कुमार ने कहा की मुजफ्फरपुर सहित पूरे देश का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने कहा की ब्रिटेन उनका थर्ड होम है. भाई के परिवार के साथ ही बेटी दामाद भी वहां रहते हैं. पारिवारिक कार्यक्रमों में आना जाना लगा रहता है. कनिष्क के पिता संतोष कुमार माता चेतन सिन्हा कार्डिफ वेल्स में सौलिस्तर हैं कनिष्क ने ब्रिटेन में रहने वाले एशियाई मूल के अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि छात्रवृत्ति के साथ ई टेन ऑक्सफोर्ड व स्टेनफोर्ड अमेरिका से ऊंच शिक्षा प्राप्त की. कनिष्क लोक सेवक के रूप में तत्कालीन ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरौन के साथ पर्यावरण विभाग में काम कर चुके हैं. 

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार भी रहे हैं कनिष्क नारायण
कनिष्क नारायण ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहाकार के तौर पर भी काम किया है. कनिष्क ने ऑक्सफोर्ड और स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय से फिलॉसफी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स के अलावा बिजनेस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. वो सिविल सेवा में भी रह चुके हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

ब्रिटेन के नए सांसद कनिष्क नारायण का जानिए बिहार कनेक्शन

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Breaking News: The first picture of Tahawwur Rana brought to India surfaced
Topics mentioned in this article