तेजस्वी पर भरोसा, नीतीश पर हमला... पीके फैक्टर और ओवैसी पर क्या बोले कन्हैया कुमार

आगामी चुनाव में नीतीश सरकार के ख़िलाफ़ सबसे बड़े मुद्दे के सवाल पर कन्हैया बोले कि सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि नीतीश कुमार के दावों की पोल खुल गई है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुशासन वो हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो चुके हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि वे बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं, लेकिन पार्टी के निर्देश का इंतजार करेंगे.
  • कांग्रेस ने महागठबंधन की बेहतर रणनीति और तेजस्वी यादव पर भरोसा जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा आरजेडी का होगा.
  • कन्हैया कुमार ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुशासन में नाकाम साबित हुई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सस्पेंस जारी रखते हुए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने चिराग पासवान के अंदाज में कहा कि वो सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि कन्हैया ने यह भी कहा कि पार्टी कहेगी तो चुनाव लड़ने को तैयार हैं और वार रूम का दरबान बनने को भी! कन्हैया ने तेजस्वी यादव में भरोसे की बात तो कही और साथ ही प्रशांत किशोर को उनकी मिहनत के लिए शुभकामनाएं भी दे डाली.

चुनाव लड़ने पर कन्हैया ने क्या कहा

बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी तमाम सियासी हलचलों को लेकर एनडीटीवी से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, “हम कहां से लड़ेंगे ये प्रासंगिक नहीं है. हम सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे. फ़िलहाल व्यक्तिगत भविष्य का नहीं, बिहार के भविष्य का सवाल है. पार्टी कहेगी तो चुनाव लड़ेंगे, पार्टी कहेगी तो प्रचार करेंगे, वॉर रूम का दरबान बनने को भी तैयार हैं.” 

पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वाले ट्रक में नहीं चढ़ने दिए जाने वाले विवाद को तूल नहीं देते हुए कन्हैया ने कहा कि बात का बतंगड़ बनाने की जरूरत नहीं, आरजेडी के असहज होने जैसी कोई बात नहीं.. सब चकाचक है. कन्हैया ने उल्टे इस मुद्दे को हवा देने का आरोप बीजेपी पर मढ़ दिया.

बिहार सीएम पर क्या कुछ कहा

चुनाव में महागठबंधन की रणनीति को लेकर कन्हैया ने कहा कि पिछली बार से बेहतर तालमेल और संगठित रूप में सभी पार्टियां आगे बढ़ रही हैं. सीएम चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चेहरा बिहार की चौदह करोड़ जनता है. गठबंधन में आरजेडी सबसे ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो ज़ाहिर है कि सीएम आरजेडी का ही होगा. कन्हैया ने कहा, “तेजस्वी आरजेडी के नेता हैं. उन पर हम सबको विश्वास है.” 

नीतीश कुमार पर कसा तंज

वहीं, मौजूदा सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कन्हैया ने कहा कि अबकी बार कम विधायकों के बावजूद नीतीश कुमार को सीएम बनने का मौक़ा नहीं मिलेगा, उनका हाल एकनाथ शिंदे वाला होगा. आगामी चुनाव में नीतीश सरकार के ख़िलाफ़ सबसे बड़े मुद्दे के सवाल पर कन्हैया बोले कि सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि नीतीश कुमार के दावों की पोल खुल गई है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुशासन वो हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो चुके हैं. 

पीके फैक्टर, ओवैसी पर कही ये बात

वहीं, प्रशांत किशोर को लेकर कन्हैया कुमार का सॉफ्ट कॉर्नर नजर आया जब पीके फ़ैक्टर से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि “प्रशांत किशोर मेहनत कर रहे हैं, यह अच्छी बात है. चुनाव में असली परीक्षा चुनाव होगी तब पता लगेगा कि वो कितने बड़े फ़ैक्टर हैं..उनको शुभकामनाएं.”  ओवैसी की पार्टी को महागठबंधन द्वारा भाव नहीं देने से जुड़े सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि ओवैसी साहब को तो अब पीएम मोदी भाव दे रहे हैं! 

Advertisement

वोटरलिस्ट SIR पर जारी रहेगी लड़ाई

बिहार में वोटरलिस्ट को लेकर जारी SIR यानी विशेष सघन पुनरीक्षण को लेकर कहा कि इसके ख़िलाफ़ क़ानूनी और राजनीतिक दोनों मोर्चे पर लड़ाई जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने चेताया कि यदि एक भी सही वोटर छूटा तो महागठबंधन सड़कों पर उतरेगा.  बिहार में हत्याओं की बढ़ते मामलों को शराबबंदी की नीति से जोड़ते हुए कन्हैया ने कहा कि भू-खनन और ड्रग्स माफिया राज्य में पैर पसारते जा रहे हैं. बीजेपी द्वारा दिए जाने वाले जंगलराज के तानों पर पलटवार करते हुए कन्हैया ने कहा कि 2025 आ गया, आख़िर 1990 का हवाला कब तक दिया जाएगा?

(एनडीटीवी के लिए जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Patna Civil Court ने Anant Singh को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
Topics mentioned in this article