कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि वे बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं, लेकिन पार्टी के निर्देश का इंतजार करेंगे. कांग्रेस ने महागठबंधन की बेहतर रणनीति और तेजस्वी यादव पर भरोसा जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा आरजेडी का होगा. कन्हैया कुमार ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुशासन में नाकाम साबित हुई है.