कल्याणपुर सीट रिजल्‍ट : जेडीयू ने रचा इतिहास, महेश्वर हजारी ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत

Kalyanpur Assembly Seat: कल्याणपुर विधानसभा सीट पर जेडीयू ने जीत दर्ज कर ली है. जेडीयू उम्‍मीदवार महेश्‍वर हजारी ने 38,586 वोटों के बड़े अंतर से सीपीआई (एमएल) के रंजीत कुमार राम को मात दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कल्याणपुर विधानसभा सीट पर अनुसूचित जाति के वोटर्स निर्णायक... जानें वोटों का गणित
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जेडीयू के महेश्वर हजारी ने कल्याणपुर विधानसभा सीट पर 38,586 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है
  • कल्याणपुर विधानसभा सीट पर कुल वोटिंग प्रतिशत 73.68 प्रतिशत रहा, जिसमें महेश्वर हजारी को 1,18,162 वोट मिले
  • यह सीट 2008 में बनी थी और अब तक किसी भी विधायक को लगातार दो बार जीत नहीं मिली थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

कल्याणपुर विधानसभा सीट से जेडीयू के महेश्वर हजारी ने जीत दर्ज की है. महेश्‍वर हजारी ने 38,586 वोटों के बड़े अंतर से सीपीआई (एमएल) के रंजीत कुमार राम को मात दी है. महेश्‍वर हजारी को कुल 1,18,162 वोट मिले हैं. कल्याणपुर विधानसभा सीट पर 73.68% वोटिंग हुई थी. जदयू पहली ऐसी पार्टी है, जिसे दोबारा यहां के वोटर्स ने मौका दिया. दरअसल, पूर्वी चंपारण जिले की कल्याणपुर विधानसभा सीट बिहार की उन सीटों में से है, जहां हर चुनाव में मतदाता अलग फैसला सुनाते आए हैं. यह सीट 2008 में परिसीमन के बाद बनी और अब तक किसी भी विधायक को लगातार जीत नहीं मिल पाई थी. महेश्‍वर हजारी ने कल्‍याणपुर सीट से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बना दिया है.

उम्‍मीदवारकितने वोट मिलेकौन जीता
महेश्‍वर हजारी(JDU)1,18162जीते
जीत कुमार राम (सीपीआई (एमएल))79576हारे
राम बालक पासवान (जनसुराज पार्टी)16574हारे

कल्याणपुर सीट से कब कौन जीता

कल्याणपुर विधानसभा सीट से 2010 के पहले चुनाव में जदयू प्रत्याशी रजिया खातून ने राजद के मनोज कुमार यादव को मात दी थी. पांच साल बाद यानी 2015 में तस्वीर बदल गई. उस समय जदयू महागठबंधन में चली गई थी और भाजपा उम्मीदवार सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने रजिया खातून को हराकर सीट पर कब्जा किया. 2020 में मुकाबला बेहद कड़ा रहा और राजद के मनोज कुमार यादव ने भाजपा के सचिन्द्र प्रसाद सिंह को केवल 1,193 वोटों से हराया. हालांकि, विधानसभा चुनाव में भाजपा पिछड़ गई थी, लेकिन लोकसभा स्तर पर उसका वर्चस्व बना रहा. 2014 और 2019 दोनों ही आम चुनावों में भाजपा को यहां भारी बढ़त मिली थी, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को 14,014 वोटों की बढ़त हासिल हुई, भले ही यह पिछली बढ़तों से कम रही हो.

अनुसूचित जाति के वोटर्स निर्णायक... जानें वोटों का गणित 

2020 में इस सीट पर 2.56 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें करीब 16 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 14 प्रतिशत मुस्लिम वोटर शामिल थे. यह इलाका पूरी तरह ग्रामीण है और मतदाता संख्या में वृद्धि भी बेहद धीमी रही है. 2024 तक कुल मतदाता बढ़कर 2.63 लाख हुए, जो इस बात का संकेत है कि पलायन यहां अपेक्षाकृत कम है.

कल्याणपुर का ऐतिहासिक महत्‍व 

कल्याणपुर की पहचान ऐतिहासिक रूप से भी खास है. यह वही क्षेत्र है जहां महात्मा गांधी ने 1917 में नील आंदोलन के जरिए स्वतंत्रता संग्राम की नई राह खोली थी. भौगोलिक रूप से यह उपजाऊ क्षेत्र है और गंडक नदी यहां की कृषि के लिए वरदान भी है और बाढ़ का खतरा भी. मुख्य फसलें धान, गेहूं और दलहन हैं, लेकिन सिंचाई की कमी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की कमजोर स्थिति आज भी यहां की प्रमुख चुनौतियां हैं. रोजगार के अवसर सीमित होने के कारण बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, सूरत और कोलकाता जैसे शहरों की ओर पलायन करते हैं.

राजनीतिक दृष्टि से यह सीट हर बार नया समीकरण गढ़ती है. लोकसभा में भाजपा का दबदबा है, मगर विधानसभा में मतदाता अक्सर अलग रुख दिखाते रहे हैं. 2025 का चुनाव इसलिए खास होगा कि अब तक कोई भी उम्मीदवार इस सीट से दोबारा नहीं जीत पाया है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस बार कल्याणपुर की जनता किसे मौका देती है.

Featured Video Of The Day
UGC Rules Controversy: UGC पर एक-दूसरे से उलझे पैनलिस्ट! | Sucherita Kukreti | Mic On Hai