भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बुधवार को यहां बिहार के सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों से मुलाकात की और राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों पर विचार-विमर्श किया. भाजपा सांसद संजय जायसवाल द्वारा आयोजित ‘स्नेह मिलन' में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, जनता दल (यूनाइटेड) के संजय झा समेत राज्य के अधिकांश सांसद शामिल हुए.
बैठक में जद (यू) सांसद एवं राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी शामिल हुए.
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह सत्तारूढ़ गठबंधन की रणनीति को और बेहतर बनाने के लिए इस महीने के अंत में बिहार का दौरा कर सकते हैं और इसके नेताओं से मुलाकात करेंगे.
Featured Video Of The Day
EU-India FTA & Security Deal: PM Modi और European Union का मास्टरप्लान, China की बढ़ेगी टेंशन!














